राजस्थान

rajasthan

पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो पति भूल गया इंसानियत, 3 महीने तक 30 किलो वजनी सांखल से बांधे रखा

By

Published : Jul 1, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 8:47 PM IST

Husband tied his wife with iron chains,  Rajasthan Latest News
पत्नी को लोहे की जंजीर से बांधकर रखा

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण पति ने 3 महीनों तक पत्नी को लोहे की जंजीर से बांधकर रखा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को आजाद करवाया. पढ़िए पूरी खबर...

प्रतापगढ़.आजादी के 70 साल बाद भी कुछ तस्वीरें ऐसी आती हैं, जो इंसानियत और रिश्ते को शर्मसार कर देती है. आज हमारे देश में महिला और पुरुष को एक समान दर्जा दिया जा रहा है, लेकिन गांवों में आज भी रूढिवादिता परंपरा चली आ रही है. एक ऐसा ही मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण उसे 3 महीनों तक लोहे की जंजीरों में बांधकर रखा.

पढ़ें- Viral Video: राजस्थान में बेजुबानों से बर्बरता जारी, कोटा में श्वान के गले में रस्सी बांधकर घसीटा और की पिटाई...मौत

अरनोद थाना क्षेत्र का है मामला

बता दें, यह पूरा मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र का है. जिले के लालगढ़ ग्राम पंचायत के एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को पिछले 3 महीनों से लोहे की जंजीरों से बांधकर रखा था. पति अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह करता था और इसी संदेह के कारण उसने महिला को 30 किलो वजनी सांखल से बांध दिया. उसने पत्नी को एक केलुपोश मकान के पास एक कच्ची टापरी में बांध कर छोड़ दिया था.

पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो पति भूल गया इंसानियत

पुलिस ने महिला को पुत्र को सौंपा

घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो थाना अधिकारी रविंद्र सिंह बीट, कांस्टेबल नेमीचंद और शिवसिंह के साथ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और महिला को लोहे की जंजीर से आजाद करवाया और पुत्र को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- आटा-साटा से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'बंद करें ये कुप्रथा'

बीट कांस्टेबल को मिली थी सूचना

थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बीट कांस्टेबल नेमीचंद को सूचना मिली कि भैरुलाल पिता नंदा निवासी जाम्बुरेल अपनी पत्नी को करीब 3 महीनों से लोहे की सांखल से बांध रखा है. भैरुलाल ने अपनी पत्नी को अपने केलुपोश मकान के पास एक कच्ची टापरी में बांध कर रखा है और उसे काफी परेशान कर रहा है.

पति पीहर आकर भी करता था मारपीट

रविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो महिला एक कच्ची टापरी में लोहे की सांखला से बंधी हुई थी. उन्होंने कहा कि महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने पूरी कहानी बताई. पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पीहर हिंगलाट में है और उसकी शादी भैरुलाल से हुई है. मेरी मां हिंगलाट में रहती हैं. मैं जब अपनी मां की सेवा करने के लिए और जमीन बोने के लिए हिंगलाट जाती थी तो पति पीहर आकर भी मारपीट करता था.

पढ़ें- दोस्ती में धोखाः दो साल पहले परीक्षा दिलाने के बहाने युवती के साथ किया गैंगरेप, VIDEO VIRAL...

3 महीनों से लोहे की जंजीर में बंधी थी महिला

महिला ने बताया कि मैं अपनी वृद्ध मां की सेवा करना चाहती हूं. उन्होंने बताया कि मेरा पति शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता है और काफी प्रताड़ित करता है. अवैध संबंध के शक के कारण पति मुझे प्रताड़ित कर रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे पिछले 3 महीनों से 30 किलो वजनी लोहे की जंजीर (सांखल) से बांधकर रखा है.

मेरा जीवन बर्बाद हो गया

पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले 3 महीनों से मुझे शारीरिक और मानसिक क्षति हुई है. मेरा जीवन बर्बाद हो गया. मेरा पति आए दिन मेरे साथ मारपीट करता था, जिससे मुझे नींद नहीं आती थी. उन्होंने बताया कि लोहे की जंजीर पर ताला लगाकर उसका पति चाबी अपने साथ लेकर चला जाता था. वहीं, 30 किलो वजनी सांखल बंधे होने के कारण महिला के पैर में सूजन आ गई है. पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने महिला को लोहे की जंजीर से आजाद करवाया और पुत्र को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Last Updated :Jul 1, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details