राजस्थान

rajasthan

व्यवस्थापक पर चहेतों को खाद्य देने का आरोप, छुट्टी के दिन भी हो रहा था वितरण

By

Published : Oct 25, 2020, 4:43 PM IST

प्रतापगढ में खाद्यान की कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. किसानों का आरोप है कि रविवार को कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति में व्यवस्थापक की ओर से कुछ चहेते लोगों को खाद्यान्न दिया जा रहा था. किसानों का कहना है कि व्यवस्थापक भगतराम बैरागी सभी किसानों को खाद्यान्न नहीं दे रहा है.

rajasthan news, pratapgarh news
कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति के व्यवस्थापक पर चहेतों को खाद्य देने के किसानों ने लगाए आरोप

प्रतापगढ़.रबी की फसल की बुवाई की शुरुआत के साथ ही खाद्यान्न की कालाबाजारी और किसानों की परेशानी शुरू हो गई है. जिले के बसाड़ गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बसाड़ की कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति में व्यवस्थापक की ओर से रविवार के दिन भी कुछ चहेते लोगों को खाद्यान्न देने का मामला सामने आया है.

कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति के व्यवस्थापक पर चहेतों को खाद्य देने के किसानों ने लगाए आरोप

यहां के व्यवस्थापक पर किसानों ने कुछ चहेते लोगों को ही खाद्यान्न देने के आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि व्यवस्थापक भगतराम बैरागी सभी किसानों को खाद्यान्न नहीं दे रहा है.

गांव के ही संजय आंजना और जगदीश गायरी जो कि एक किसान है ने बताया कि सुबह बहुउद्देशीय समिति पर किसानों को खाद्यान्न देते हुए देखकर वो भी खाद्यान्न लेने पहुंचे जिस पर व्यवस्थापक ने खाद्यान्न नहीं होने की बात कह कर उन्हें वहां से रवाना कर दिया. इस पर जब किसानों ने खाद्यान्न नहीं देने की वजह पूछी तो व्यवस्थापक की ओर से छुट्टी का बहाना बनाया गया.

इस दौरान कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति में अन्य किसानों और कुछ लोगों को व्यवस्थापक की ओर से खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा था. किसानों का आरोप है कि व्यवस्थापक अपने कुछ चाहे तो को आसानी से खाद्यान्न उपलब्ध करवा देता है. वहीं, गांव के किसान और अन्य लोगों को खाद्यान्न के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस समय रबी की फसल की बुवाई का समय चल रहा है ऐसे में किसानों को खाद्यान्न की अधिक आवश्यकता है, लेकिन सहकारी समिति के व्यवस्थापक की लापरवाही के चलते किसानों को समय पर खाद्य नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें-प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध छलका

वहीं, पूरे मामले में कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति के व्यवस्थापक भगतराम बैरागी का कहना है कि हमारे पास खाद्यान्न भरपूर उपलब्ध है और किसानों को उनके जगह के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध भी करवाया जा रहा है. वहीं पूरे मामले में क्षेत्र के किसानों का कहना है कि रविवार की छुट्टी के दिन भी व्यवस्थापक की ओर से अपने चहेतों को खाद्यान्न दिया जा रहा है. वहीं जरूरतमंद किसानों को खाद्य देने से साफ इंकार कर व्यवस्थापक खाद्यान्न की काले बाजरी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details