राजस्थान

rajasthan

ACB Action in Pali : 13 लाख की रिश्वत लेते नेशनल हाईवे का XEN गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 3:14 PM IST

उदयपुर एसीबी ने मंगलवार को पाली में कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे के XEN को गिरफ्तार (ACB Action in Pali) किया है. टीम ने आरोपी को 13 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ACB arrested National Highway XEN for taking bribe in Pali
पाली में एसीबी की कार्रवाई

पाली/जयपुर. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को पाली में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) यज्ञदत्त विदुवा को 13 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय को पीडब्ल्यूडी पाली, नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट में काम करने वाली विभिन्न एजेंसियों की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसमें से एक शिकायत को डेवलप करने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर 8 ब्यावर गोमती सेक्शन का काम चल रहा है. जिसमें परिवादी की फर्म का 188 करोड़ 44 लाख रुपये का प्रोजेक्ट चल रहा है. परिवादी के काम में किसी भी तरह की अड़चन नहीं करने और उसकी 75 लाख रुपये की एचआर राशि रिलीज करने की एवज में नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट निगम लिमिटेड पाली के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर यज्ञदत्त विदुवा ने 13 लाख रुपये रिश्वत की मांग की.

बीएल सोनी ने क्या कहा...

जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आज यज्ञदत्त को 13 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए (ACB arrested National Highway XEN for taking bribe in Pali) रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के उदयपुर और जयपुर स्थित आवास पर एसीबी की टीम द्वारा सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें बड़ी काली कमाई उजागर होने की आशंका है.

रिश्वत में पहले ले चुका मैकबुक : रिश्वतखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) यज्ञदत्त परिवादी से पूर्व में रिश्वत के रूप में एप्पल कंपनी का लैपटॉप मैकबुक ले चुका है. इसके बावजूद भी आरोपी द्वारा लगातार परिवादी को रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था. जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की. एसीबी उदयपुर के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपर विजन में शिकायत का सत्यापन किया गया और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज रिश्वतखोर यज्ञदत्त को रंगे हाथों दबोच लिया गया. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ें-ACB Action in Sirohi: फूड इंस्पेक्टर 17 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: XEN यगदत्त विधुवा पाली के PWD ऑफिस में कार्यरत था. उसने काम में किसी तरह की रुकावट नहीं पैदा (Pali NH Executive Engineer Arrested) करने और बिल पास करने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी. ACB उदयपुर ने मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे के XEN यगदत्त विधुवा को पणिहारी चौराहे के पास ठेकेदार से 13 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ACB ने उनके कब्जे से 13 लाख रुपये और लैपटॉप बरामद किया है.

Last Updated :Apr 12, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details