राजस्थान

rajasthan

पाली : राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर असंतुलित होकर पलटा टैंकर, चालक घायल

By

Published : Jul 8, 2020, 7:48 AM IST

नेशनल हाईवे-162 पर एक टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया. जिसका ब्यावर के राजकीय अमृतकोर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पाली टैंकर पलटने की खबर, pali news, rajasthan news, tanker overturned in pali
टैंकर पलटा

जैतारण (पाली). जिले के सेंदड़ा थाना सरहद के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर एक टैंकर पलट गया. हादसे में चालक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ब्यावर के राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय भर्ती कराया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त रास्ते से कोई गाड़ी नहीं गुजरी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

यह भी पढ़ें :AIIMS की सबसे बड़ी लापरवाही, हिंदू-मुस्लिम में बंट गए दो महिलाओं के शव

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को ब्यावर से गांधीधाम की ओर एक टैंकर जा रहा था. जो राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर कुरातिया सरहद में असंतुलित होकर एक साइड से दूसरी साइड के डिवाइडर में पलटी खाकर गिर गया. इसमें मौजूद चालक घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

'अलवर में बोलेरो के सामने आने से पलटा था ट्रक'

बीयर की खाली बोतलों से भरा ट्रक बीच सड़क में पलट गया था. जिससे ट्रक की एक साइड की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. हादसे में ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को बीच सड़क से हटवाया था. जिसके बाद यातायात फिर से शुरू हो पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details