राजस्थान

rajasthan

मंत्री टीकाराम जूली पहुंचे पाली, लोगों की सुनी समस्याएं

By

Published : Apr 1, 2022, 7:04 PM IST

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर पाली (Minister Tikaram Juli reached Pali) पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो घोषणाएं की गई थी, उसमें कई घोषणाएं काफी कम समय में लागू कर दी गई है.

Minister Tikaram Juli reached Pali
Minister Tikaram Juli reached Pali

पाली:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर पाली (Minister Tikaram Juli reached Pali) पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो घोषणाएं की गई थी, उनमें से कई घोषणाएं काफी कम समय में लागू कर दी गई है.

पढ़ें:कल सवाई माधोपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, विशिष्ट जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित... कटारिया-राजे की मौजूदगी पर संशय!

उन्होंने कहा कि 210 घोषणाएं एक ही महीने में लागु कर राहत प्रदान की गई है. जिसमे चिरंजीवी योजना ,पेंशन योजना, बिजली आदि में बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ निष्पक्ष तरीके से पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके बाद मंत्री टीकाराम जूली ने बारवा गांव में मृतक जितेंद्र पाल के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया. पाली जिले के प्रभारी बनने के बाद टीकाराम जूली दूसरी बार दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details