राजस्थान

rajasthan

एलपीजी से भरा टैंकर पलटने से गैस लीक, आस पास की बस्तियों को किया खाली

By

Published : Sep 17, 2019, 11:19 AM IST

सरकी से 20 किमी दूर गुंदोज डिंगाई हाईवे पर सोमवार शाम को 6 बजें एलपीजी से भरा टैंकर रेलिंग से टकराकर पलट गया. टैंकर फटने की आशंका से मौके पर खड़े पुलिस और आईओसी के अधिकारी भी सहमे रहे. मौके पर तीन दमकल को भी बुलाया गया.

पाली रोड एक्सीडेंट, पाली गुंदोज डिंगाई हाईवे, pali news, Pali Road Accident, Pali Gundoj Dingai Highway, पाली समाचार

पाली. सरकी से 20 किमी दूर गुंदोज डिंगाई हाईवे पर सोमवार शाम को 6 बजें एलपीजी से भरा टैंकर रेलिंग से टकराकर पलट गया. करीब 18 टन गैस से भरे टैंकर के पलटते ही एक हिस्से से गैस का रिसाव शुरू हो गया. इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पुलिस दल ने पहुंचकर आनन-फानन में यातायात रुकवाया तथा पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद करवा कर मोबाइल के उपयोग पर भी पाबंदी लगा दी. पास ही में स्थित 50 घरों की बस्ती को भी तुरंत प्रभाव से खाली कराकर उन्हें सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.

यह भी पढ़ें- पाली में रातभर कड़कड़ाती रही बिजलियां, बूंदा-बांदी का दौर जारी

पुलिस के समय पर सूचना देने के बाद भी जोधपुर से आईओसी का रेस्क्यू दल मौके पर नहीं पहुंचा. जबकि अजमेर से आईओसी के अधिकारी रात 11:30 बजे तक पहुंच कर लेकेज को दुरुस्त करना शुरू कर दिया. देर रात तक दुरुस्त करने का काम चलता रहा. इधर टैंकर पलटने से करीब 20 किलोमीटर का जाम लग गया. मंगलवार सुबह तक भी यातायात सुचारू नही हो पाया. पुलिस ने केनपुरा होते हुए यातायात को डायवर्ट कराकर एहतियात के तौर पर होटल ढाबों को भी बंद करवा दिया. बताया जा रहा है कि गैस से भरा यह टैंकर गुजरात के कांडला से हरियाणा के पानीपत की तरफ जा रहा था. डिंगाई गांव के समीप सड़क किनारे लगी हुई रैलिंग से टकरा गया. इससे केबिन तथा टैंकर दोनों अलग-अलग हो गए.

Intro:पाली.सरकी से 20 किमी दूर गुंदोज डिंगाई हाइवे पर सोमवार शाम को 6 बजे एलपीजी से भरा ट्रेलर रेलिंग से टकराकर पलट गया। करीब 18 टन गैस से भरे टैंकर के पलटते ही एक हिस्से से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पुलिस दल ने पहुंचकर आनन-फानन में यातायात रुकवाया तथा पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद करवा कर मोबाइल के उपयोग पर भी पाबंदी लगा दी। पास ही में स्थित 50 घरों की बस्ती को भी तुरंत प्रभाव से खाली कराकर उन्हें सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। पुलिस के समय पर सूचना देने के बाद भी जोधपुर से आईओसी का रेस्क्यू दल मौके पर नहीं पहुंचा। जबकि अजमेर से आईओसी के अधिकारी रात 11:30 बजे तक पहुंच कर लेकेज को दुरुस्त करना शुरू कर दिया। देर रात तक दुरुस्त करने का काम चलता रहा। इधर टैंकर पलटने से करीब 20 किलोमीटर का जाम लग गया।मंगलवार सुबह तक भी यातायात सुचारू नही हो पाया। पुलिस ने केनपुरा होते हुए यातायात को डायवर्ट कराकर एहतियात के तौर पर होटल ढाबों को भी बंद करवा दिया ।

Body:टैंकर फटने की आशंका से मोके पर खड़े पुलिस एवं आईओसी के अधिकारी भी सहमे रहे। मौके पर तीन दमकल को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि गैस से भरा यह टैंकर गुजरात के कांडला से हरियाणा के पानीपत की तरफ जा रहा था। डिंगाई गांव के समीप सड़क किनारे लगी हुई रैलिंग से टकरा गया। इससे केबिन तथा टैंकर दोनों अलग अलग हो गए टैंकर के पलटते ही एक ही गैस का रिसाव शुरू हो गया।Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details