राजस्थान

rajasthan

पालीः सोजत मे धुम धाम से हुआ गणेश विसर्जन, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

By

Published : Sep 12, 2019, 11:14 PM IST

पाली के सोजत में धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया. बड़ी संख्या में लोग रामेलाव तालाब में 200 से अधिक गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं मौके पर पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा.

पाली में गणेश चतुर्थी,Pali Ganesh Chaturthi

सोजत (पाली).शहर में अंन्नत चतुर्वेशी की धूम रही. सवेरे से ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के लिए रामेलाव तालाब में भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोग रथ और डीजे पर नाचते थीरकते तालाब पर पहुंचे. वहीं नगर पालिका की रेस्क्यू टीम भी तैनात रही.

सोजत में धुम - धाम से हुआ गणेश विसर्जन

पढ़ें- राजस्थान के 5 शहरों की इमारतों की सुरक्षा करेगी विदेशी एएचएलपी

वहीं सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या मे पुलिस जाप्ता तैनात रहा और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे लगे. वहीं विसर्जन स्थल पर गणपति विसर्जन से पुर्व विश्व हिन्दु परिषद अन्तर्राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से पूजा अर्चना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details