राजस्थान

rajasthan

पाली में बड़ा हादसा : टायर फटने से लोडिंग टेंपो पलटा, तीन मजदूरों की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 6:45 AM IST

Road Accident in Pali, राजस्थान के पाली में बड़ा हादसा हो गया, जहां टायर फटने से लोडिंग टेम्पो पलट गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Road Accident in Pali
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

रोहट (पाली). जैतपुर थाना क्षेत्र के खुटाणी-लाम्बडा के बीच रविवार को टायर फटने से एक लोडिंग टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पाली से लोडिग टेम्पो में आरसीसी भराई करने के लिए मजदूर रोहट क्षेत्र के गेलावास गांव जा रहे थे. खुटाणी लाम्बडा के निकट टेम्पो का टायर फट गया और टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया. हादसे में प्रतापनगर पाली निवासी धन्नाराम 30 पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें :बेटी की शादी का कार्ड बांटकर बाइक से लौट रहे दो भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

अन्य सभी घायलों को जैतपुर व चेंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बांगड अस्पताल पाली रेफर किया गया. वहां पर प्रतापनगर पाली निवासी वीणा उर्फ मीना पत्नी रतन बंजारा भाट की मौत हो गई, जबकि जोधपुर रेफर करते समय मोहडी खेडा बांसवाडा निवासी मुकेश पुत्र नानकाराम मीणा की बीच रास्ते मौत हो गई.

धन्नाराम व वीणा के शव का पोस्टमार्टम पाली में करवाया गया, जबकि मुकेश का शव जोधपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे की सूचना मिलते ही जैतपुर थानाधिकारी जब्बर सिंह, ग्रामीण वृत्ताधिकारी राजूराम चौधरी, एएसआई मंगल सिंह, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, मोडाराम, तहसीलदार दिनेश सिंह चारण सहित अधिकारी व ग्रामीण मौके पर जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details