राजस्थान

rajasthan

पाली: पिता ने ली डेढ़ साल की मासूम की जान, दादा ने शव को दफनाया

By

Published : Dec 24, 2019, 5:30 PM IST

पाली जिले के सोजत क्षेत्र के चंडावल गांव मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी और बच्ची के दादा ने पुलिस में सूचना देने की बजाय उसे खेत में दफना दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस आरोपी और परिजनों से पूछताछ कर रही है.

पिता ने की पुत्री की हत्या, Father murdered daughter
पिता ने की पुत्री की हत्या

सोजत (पाली).जिले केसोजत क्षेत्र के चंडावल गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बच्ची के दादा ने शव को खेत में दफना दिया.

जानकारी के अनुसार चंडावल के पास उचियाडा बेरा निवासी ओमप्रकाश सिरवी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और बच्ची को अपना नहीं मानता था. जिसके चलते घर में झगड़ा होता रहता था और कुछ दिन पूर्व ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और बीच बचाव में आई आरोपी की मां को भी चोटे आई.

पिता ने की डेढ़ साल की पुत्री की हत्या

जिसके बाद दोनों चोटिल महिलाएं ईलाज के लिए अस्पताल निकली. इस दौरान घर के आंगन में खेल रही बेटी किरण को ओमप्रकाश ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वहीं, जब परिजन वापस घर आए तो उनके होश उड़ गए.

पढ़ें- साढ़ू को करंट लगाकर हत्या के बाद जमीन में गाड़ने वाले शख्स को उम्रकैद, वजह जान लीजिए

वहीं, ओमप्रकाश के पिता पुनाराम सिरवी ने पुलिस को जानकारी देने की बजाय उसे बचाने के लिए बच्ची के शव को खेत के पीछे गड्ढा खोदकर दफना दिया. जिसके बाद ओमप्रकाश को जोधपुर मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया. लेकिन जैसे ही चंडावल पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो जोधपुर हॉस्पिटल पहुंचकर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को दबोच लिया.

इस मामले में मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिलने पर रायपुर उपखंड अधिकारी भवरलाल जनागल और सोजत पुलिस उपअधीक्षक चंदन सिंह राठौड़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर फिर से बच्ची के शव को दफना दिया गया.

बताया जा रहा है कि आरोपी की पूर्व पत्नी की पांच साल पहले संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस आरोपी और परिजनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

Intro:सोजत (पाली)

सोजत के चंडावल गांव मे दिल दहलाने वाली घटना आई सामने पिता ने डेड वर्षीय पुत्री की हत्या दादा ने लोक लाज से बचने को लेकर शव को दफनाया। पत्नी के चरित्र पर शक से वारदात को अंजाम दिया।

Body:सोजत (पाली)

सोजत के चंडावल गांव मे दिल दहलाने वाली घटना आई सामने पिता ने डेड वर्षीय पुत्री की कई हत्या दादा ने शव को दफनाया। चंडावल में एक कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी को धारदार कूट से मार कर हत्या कर दफना दिया। इस मामले में आज रायपुर उपखंड अधिकारी भवरलाल जनागल व सोजत पुलिस उपअधीक्षक चंदनसिंह राठौड़ घटनास्थल पर पहुँचकर दफनाया हुआ मासूम बच्ची के शव को बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। बाद में शव को पुनः श्मशान में दफना दिया गया।


जानकारी के अनुसार चण्डावल के पास उचियाडा़ बेरा निवासी ओमप्रकाश सिरवी ने तीन वर्ष पूर्व पहले लाई गई नाते की पत्नी के चरित्र पर अक्षर संदेह करता रहता था और बच्ची को भी अपनी नही मामता था जिसके चलते घर में झगडा़ होता रहता था और बिते चार दिन पूर्व ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और बीच बचाव में आई आरोपी की मां को भी चोटे आई इसके बाद चोटिल दोनो महिला ईलाज के लिए अस्पताल निकली और पिछे आरोपी ने घर के आंगन में खेल रही अपनी बेटी किरण को धारदार कूट से लहुलूहान कर मौत के घाट उतार दिया। अस्पताल से लोटे परिजनों जब घर यह माजरा देखा तो होश उड़ गए। बाद में आरोपी के पिता पुनाराम सिरवी ने पुलिस को जानकारी देने के बजाय और बेटा ओमप्रकाश को कानून से बचाने के लिए उसे खेत के पिछवाडे़ में गढ्ढा खोदकर दफना दिया। और आरोपी बेटा ओमप्रकाश को जोधपुर मेन्टल होस्पिटल में भर्ती करवा दिया। चण्डावल पुलिस को जब यह घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही सिधे जोधपुर अस्पताल पहुँचकर ओमप्रकाश को दबौच लिया।बताया जा रहा है कि आरोपी की पूर्व पत्नी की पांच साल पहले संदिग्ध परिस्थियो में मौत हो चुकी है फिलहाल पुलिस आरोपी व परिजनों से गहनता से पुछताज कर रही है।

बाईट - सोजत शहर पुलिस उपअधिक्षक चंदनसिह राठौड़

मीठालाल पंवार सोजत (पाली)
9784747900


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details