राजस्थान

rajasthan

खेत की जुताई करते समय कुएं में ट्रैक्टर गिरने से किसान की मौत

By

Published : May 21, 2021, 5:24 PM IST

पाली के सोजत में एक हादसा हुआ है. दरअसल, यहां पर खेत की जुताई करते समय एक किसान की मौत हो गई.

pali news  sojat news  पाली न्यूज  सोजत न्यूज  किसान की मौत  कुएं में गिरा ट्रैक्टर  Farmer death  A tractor dropped in a well
कुएं में ट्रैक्टर गिरने से किसान की मौत

सोजत (पाली).सोजत में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर खेत में कार्य करते समय एक किसान की मौत हो गई. दरअसल, किसान खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर खेत के समीप मौजूद कुएं में गिर गया. ऐसे में कुएं में पानी होने से किसान की डूबकर मौत हो गई.

बता दें, मामला सोजत एरिया के चौपड़ा गांव का है. यहां पर एक किसान खेत में जुताई कर रहा था. मृतक किसान का नाम शिवराम पूनिया था. किसान के खेत में जुताई करते समय मेड़ के पास से ट्रैक्टर मोड़ते समय चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पास में मौजूद कुएं में गिर गया. ट्रैक्टर के कुएं में गिरने से चालक की पानी में डूबकर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:वैशाली नगर में सड़क धंसने से हुआ बड़ा गड्ढा, लॉकडाउन की वजह से टला हादसा

सूचना पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पंहुचे और क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर व किसान के शव को बाहर निकाला. उसके बाद राजोला कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details