राजस्थान

rajasthan

क्रिकेट बॉल को लेकर हुआ विवाद, युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट

By

Published : Sep 6, 2022, 3:12 PM IST

Clash over cricket ball in Pali, youth beaten brutally by accused

पाली के जैतारण में सोमवार शाम कुछ आरोपियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की क्रिकेट बॉल गोदाम में आ गई थी. इसके बाद विवाद (Clash over cricket ball in Pali) हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवक के साथ मारपीट के अलावा धारदार हथियार से हमला भी किया गया, जिसमें वह घायल हो गया. युवक सब्जी मंडी का कलेक्शन लेकर आ रहा था.

पाली (जैतारण). एक युवक पर सोमवार शाम करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाश युवक के साथ मारपीट कर भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिए हैं. इधर रात को व्यापारी भी थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया. पुलिस का कहना है कि विवाद क्रिकेट बॉल के कारण हुआ (Youth attacked in Pali) था.

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी ने बताया कि रामनिवास माली ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उनकी सब्जी मंडी में दुकान है. वहां पर उनका ममेरा भाई कैलाश माली सोमवार शाम को मंडी से सब्जी का कलेक्शन लेकर दुकान आ रहा था. अचानक कुछ लोगों ने सार्वजनिक महिला क्लब के पीछे उस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने कैलाश के साथ बुरी तरह मारपीट की. उस पर लोहे के धारदार हथियार से भी हमला किया गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें:Deadly Attack in Kota : पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, घटना CCTV कैमरे में कैद...तीन गिरफ्तार

आरोपियों ने कैलाश के पास मौजूद कलेक्शन को भी लूट लिया. कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. हालांकि भागते बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने देर रात इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया़. घटना के बाद पालिकाध्यक्ष रामस्वरूप भाटी, रमेश भाटी, ओमप्रकाश तंवर, माली सैनी संस्थान के अध्यक्ष रामदेव सोलंकी सहित कई लोग थाने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की क्रिकेट बॉल गोदाम में गिर गई थी, जिसकी वजह से विवाद हुआ. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details