राजस्थान

rajasthan

Jaipal Poonia Murder Case : महेंद्र चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक भी आरोप साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति

By

Published : May 27, 2022, 8:23 PM IST

नमक कारोबारी जयपाल पूनिया मर्डर केस में उप सचेतक और नावां विधायक (Jaipal Poonia murder case) महेंद्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलेआम भाजपा को खुला चैलेंज देते हुए दर्ज मुकदमा साबित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनपर लगे अगर एक भी आरोप साबित हो जाते हैं तो उसी समय राजनीति छोड़ दूंगा.

Jaipal Poonia Murder Case
महेंद्र चौधरी ने तोड़ी चुप्पी

नागौर.नमक कारोबारी जयपाल पूनिया मर्डर केस में उप सचेतक और नावां विधायक महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को (Jaipal Poonia murder case) बयान जारी करते हुए चुप्पी तोड़ी है. कुचामन शहर में तेजा सर्किल के उद्धघाटन में पहुंचे विधायक महेंद्र चौधरी ने भाजपा के नेता और आरएलपी के प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. महेंद्र चौधरी ने कहा कि हत्या के मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है. लेकिन हनुमान बेनीवाल ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए. मेरे परिवार के बारे में, मेरे माता-पिता के बारे में सार्वजनिक मंच से अपशब्द बोले गए हैं.

जब भाजपा और आएलपी दोनों भीड़ नहीं जुटा पाई, तो उन्होंने बाहर से लोगों को नावां बुलाया. मैं नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेता को खुला चैलेंज देता हूं, अगर हिम्मत है तो दुबारा नावां आकर रेलवे और हाइवे जाम करने का प्रयास कर लें. महेंद्र चौधरी ने कहा कि आरएलपी और भाजपा नेताओं ने मेरे राजनैतिक कद को कम करने के लिए बदनाम करने का भरपूर प्रयास किया है. 30 सालों के पाॅलिटिकल करियर में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.

महेंद्र चौधरी ने जयपाल पूनिया मर्डर केस में तोड़ी चुप्पी

पढ़ें. Jaipal Poonia Murder Case: जयपाल पूनिया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर बेनीवाल ने किया जयपुर कूच, महला में पुलिस ने रोका

उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल का एक ही काम है नेताओं पर लाछंन लगाना और उन्हें अपशब्द बोलना. सांसद हनुमान बेनीवाल ज्याति मिर्धा, दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी और रामेश्वर डूडी समेत कई नेताओं को अपशब्द बोल चुके हैं. उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष के हालात खराब हैं. वो नावां का विकास देखकर बौखलाया हुआ है. मेरी छवि साफ है इसीलिए सीएम मुझे अपने साथ रखते हैं. एक भी आरोप साबित हो गया, तो उसी समय राजनीति छोड़ दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details