राजस्थान

rajasthan

ना कोई जीता ना कोई हारा फिर भी हर चेहरे पर थी खुशी,राष्ट्रीय लोक अदलत में सालों पुराने प्रकरणों का हुआ निस्तारण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 6:30 PM IST

कुचामन न्यायालय में साल 2023 की आखिरी और चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे के साथ कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

कुचामनसिटी. न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने कई पीड़ितों को बड़ी राहत दी. कइयों की जिंदगी बदल दी तो, कई लोगों की स्याह जिंदगी में खुशियों और शांति के रंग भर दिए. सालों से कोर्ट में चल रहे मामले कुछ पलों में निपट गए. ना कोई जीता ना हारा और सबके चेहरे पर खुशी नजर आई. लोक अदालत में आते वक्त चेहरे पर टेंशन हताशा के भाव थे तो लौटते वक्त यही चेहरे खुशी से सरोबार नजर आए.

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निदेर्शन एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सुंदर लाल खरोल के आदेशानुसार ऑनलाइन और ऑफ लाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कुचामन न्यायालय में किया गया. अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति और अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश सुंदर लाल खरोल ने बताया कि लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन, पोस्टलिटिगेशन एवं राजस्व के प्रकरणों को चिहिन्त कर समझाइश के प्रयास किए गए. विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, बैंको, बीमा कंपनियों से जुड़े मामलों के साथ कई अन्य प्रकरण समझाइश कर राजीनामे के जरिए केस निस्तारित किए गए.

इसे भी पढ़ें-एडवोकेट एसोसिएशन में बड़ा उलट फेर! 14 बार के अध्यक्ष जोशी हारे, 513 मतों से ठोलिया जीते

सरकार को मिला एक करोड़ का राजस्व: लोक अदालत में विद्युत विभाग से जुड़े कई प्रकरण भी निस्तारित किए गए अधिशाषी अभियंता जी आर मीणा ने भी कई मामलों के राजीनामे होने में महत्वपूर्ण भूमिका. इन मामलों के निस्तारण होने से सरकार के राजस्व में भी फायदा हुआ है. इन मामलों के मिपटने से सरकार को लगभग एक करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details