राजस्थान

rajasthan

नागौर: गुवाहाटी मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बलवीर ने जीता गोल्ड, गृहजिला पहुंचने पर पुष्प-माला से स्वागत

By

Published : Jan 7, 2020, 6:13 PM IST

नागौर जिले के छोटे से गांव सिंगड़ के बलवीर सिंह ने गुवाहाटी में हुई मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. वापस नागौर आते समय बलवीर को नागौर रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

Nagaur news, gold medal, बलवीर ने जीता गोल्ड मेडल
नागौर के बलवीर ने गुवाहाटी मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

नागौर. जिले की खेल प्रतिभाएं देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. जिले के छोटे से गांव सिंगड़ के बलवीर सिंह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बलवीर की इस सफलता पर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की.

नागौर के बलवीर ने गुवाहाटी मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मंगलवार वापस नागौर पहुंचे, बलवीर सिंह का नागौर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. बलवीर सिंह के नागौर पहुंचने की सूचना मिलने पर खेल प्रेमी, परिजन और ग्रामीण नागौर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए, जहां सभी ने खुशी जताते हुए बलवीर का माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- नागौरः कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, शराब ठेके का विरोध

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बलवीर ने बताया कि राजस्थान की टीम में उनके साथ भवानी शंकर शर्मा भी खेला. दोनों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता और कोच को देते हुए कहा कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना गौरव की बात है.

Intro:नागौर जिले के छोटे से गांव सिंगड़ के बलवीर सिंह ने गुवाहाटी में हुई मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर नाम रोशन किया है। आज नागौर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।


Body:नागौर. जिले की खेल प्रतिभाएं देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। जिले के छोटे से गांव सिंगड़ के बलवीर सिंह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए नाम रोशन किया है। बलवीर सिंह ने न केवल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया बल्कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल भी जीत है।
बलवीर की इस सफलता पर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है।
मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर आज वापस नागौर पहुंचे बलवीर सिंह का नागौर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। बलवीर सिंह के नागौर पहुंचने की सूचना मिलने पर खेल प्रेमी, परिजन और ग्रामीण नागौर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए। जहां सभी ने खुशी जताते हुए बलवीर का माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


Conclusion:इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजस्थान की टीम में उनके साथ भवानी शंकर शर्मा भी खेले। दोनों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीत है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता और कोच को देते हुए कहा कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतना गौरव की बात है।
.......
बाईट 01- बलवीर सिंह, गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी।
बाईट 02- मूलाराम जोशी, ग्रामीण।

ABOUT THE AUTHOR

...view details