राजस्थान

rajasthan

सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, बोले- पुत्र मोह में सीएम गहलोत ने वैभव को बनाया आरसीए अध्यक्ष

By

Published : Dec 28, 2022, 7:07 PM IST

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर जुबानी हमला (Nagaur MLA Hanuman Beniwal Targets CM Gehlot) बोला है. उन्होंने वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Nagaur MLA Hanuman Beniwal
Nagaur MLA Hanuman Beniwal

हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

नागौर. सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आरसीए अध्यक्ष चुने जाने को लेकर बड़ा बयान (Nagaur MLA Hanuman Beniwal Targets CM Gehlot) दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने बेटे को आरसीए अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध निर्वाचन करा दिया. उन्होंने कहा कि पुत्र मोह में सीएम ने बेटे का निर्वाचन करवा दिया, लेकिन प्रदेश के लाखों बेटों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ से इन्हें कोई मतलब नहीं है.

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम ने नियमों को दरकिनार किया है. जिला इकाइयों को वैध होने के बावजूद अवैध करवाई गई. पिछली बार बेटे को आरसीए के अध्यक्ष बनाया. आरोप लगाया कि इस बार भी डरा धमका कर एक तरफा सीएम के बेटे को अध्यक्ष बना दिया. वहीं दूसरी ओर परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं, लाखों युवा पीड़ित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सीएम के (Hanuman Beniwal On Paper Leak Case) करीबियों के नाम जुड़ रहे हैं. पिछली बार भी ओएसडी और अमित ढाका का नाम जुड़ा था. बेनीवाल ने कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और सीएम को एक बयान जारी करना चाहिए.

पढ़ें. सांसद हनुमान बेनीवाल ने 10 ट्वीट कर सीएम गहलोत पर दागे सवालिया निशान, खड़े किए बड़े सवाल

राजस्थान में भी करें शराब बंद : बेनीवाल ने कहा कि सीएम खुद कहते है कि वे संवेदनशील है, कहां है संवेदनशीलता. सीएम के करीबी एमएलए ही सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मिनी मुख्यमंत्री जिले को चला रहे है. नावां एमएलए जिसका भाई और जीजा हत्या के मामले में अंदर हैं. उसी के इशारे से नागौर में नियुक्ति होती है. बाकि विधायकों की स्थिति खराब है. पड़ोसी राज्यों की बात करते है सीएम तो गुजरात में शराब बंद है, राजस्थान में भी बंद करें.

इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि अग्निपथ का विरोध हुआ तो पहला सांसद किसान का बेटा ही था, जिसने केंद्र सरकार का विरोध किया कि अग्निपथ वापस होनी चाहिए. ये युवाओं के भविष्य के हित में बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में दो लाख युवा साथ खड़े हुए थे और अग्निपथ का विरोध किया गया था. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता को वचन दिया था, मैने पार्टी सत्ता के लिए नहीं बनाई थी. सत्ता को ठोकर मारी है. सत्ता नहीं चाहता जनता की सेवा ही सबसे बड़ी सत्ता है.

बेनीवाल ने कहा कि 2016 में दिव्यांगजन ने जब आंदोलन किया था, तो मैं साथ खड़ा हुआ. दिव्यांगजनों को मिल रहे 750 रुपए को बढ़ाते हुए सरकार को 1500 से 2000 रुपए करना चाहिए. उम्मीद करता हूं कि आने वाले बजट में सीएम इसकी घोषणा जरूर करेंगे. बेनीवाल ने नागौर में उप निदेशक सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान बेनीवाल ने 32 दिव्यांगजनों को स्कूटिया वितरित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details