राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Politics: नागौर में बोलीं वसुंधरा राजे, छाती पर पांव रखकर आएंगे तो हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम को लेकर कह दी ये बड़ी बात

By

Published : May 13, 2023, 4:15 PM IST

एक ओर राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय (Hanuman Beniwal targets Vasundhara Raje) लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया तो वहीं, लगे हाथ बेनीवाल ने भी राजे पर पलटवार किया. बेनीवाल ने कहा कि अगर वो विरोध पर आमादा हो जाए तो फिर दिक्कत होगी.

Hanuman Beniwal targets Vasundhara Raje
Hanuman Beniwal targets Vasundhara Raje

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का हनुमान बेनीवाल पर प्रहार

नागौर.नागौर पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने इशारों ही इशारों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा. राजे ने कहा कि यहां आऊंगी और छाती पर पांव रखकर आऊंगी. वहीं, पूर्व सीएम के इस दौरे व बयान पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे जब नागौर आईं तो वो डरी थीं और अपने साथ हिस्ट्रीशीटर को लेकर घूमते नजर आईं. उन्होंने वसुंधरा राजे के नागौर दौरे को फ्लॉप शो करार दिया. साथ ही कहा कि राजे को पहले ही जनता ने नकार दिया है. खैर, विधानसभा चुनाव सिर पर है तो वो घूम रही हैं, लेकिन यहां के लोग उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

गहलोत पर निशाना, पायलट को लेकर दिया ये बड़ा बयान - मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बेनीवाल ने कहा कि सरकार गहलोत की रही हो या फिर वसुंधरा राजे की, आम लोगों को इन दोनों ही नेताओं से कोई खास फायदा नहीं हुआ है. दोनों ही नेताओं के राज में जमकर भ्रष्टाचार हुए. यही वजह है कि आज न तो भाजपा अपने कुनबे को संभाल पा रही है और न ही कांग्रेस. उन्होंने आगे कांग्रेस के राहत कैंप को लेकर सीएम गहलोत पर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के राहत कैंप से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है. गहलोत सरकार के खिलाफ पहले ही प्रदेश की जनता ने बिगुल बजा दिया है. साथ ही सचिन पायलट का भी कोई स्टैंड स्पष्ट नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि रोजाना भले ही बयान बदल रहे हों, लेकिन ये साफ है कि वो कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें - Special : जानें क्यों राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए जरूरी हैं राजे ?

राजस्थान में रालोपा बनाएगी थर्ड फ्रंट - बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को बचाने की वसुंधरा पर गहलोत की टिप्पणी यह बताने को काफी है कि दोनों अंदर खाने एक हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा को नागौर दौरे के दौरान इतना डर था कि वो जिलेभर के हिस्ट्रीशीटर्स को अपने इर्द-गिर्द लेकर चल रही थीं. खैर, वो राजे की यात्रा में रुकावट नहीं डालना चाहते थे, लेकिन पूर्व सीएम को चुनौती देते हैं कि अगर वो चाहें तो वो विरोध करके भी दिखा देंगे. उन्होंने कहा कि वसुंधरा किसकी छाती पर पैर रखने की धमकी दे रही हैं, जनता तो उन्हें अबकी सबक सिखाएगी. वहीं, पायलट को लेकर बेनीवाल ने कहा कि पायलट सत्ता के लिए घूम रहे हैं तो गहलोत सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे में अब उनकी पार्टी रालोपा भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टियों के साथ थर्ड फ्रंट बनाकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

22 मई भरेंगे हुंकार -राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी 22 मई को लूणकरणसर में एक दर्जन से अधिक आंदोलन व सभा के जरिए रालोपा हुंकार भरने जा रही है. जिले में बढ़ते अपराध पर भी उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. साथ ही 19 नए जिले बनाने को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि गहलोत का ये फार्मूला भी फेल रहा है. भाजपा को छोड़ने का उन्हें कोई रंज नहीं है. आमजन/किसान हो या बेरोजगार की बात करने के लिए उन्हें कुछ भी त्यागना पड़ेगा तो वो त्यागेंगे.

बेनीवाल ने सुनाया पुलिस का दर्द -जिले में अपराध पर पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस के पास भी संसाधन कम है. कम कर्मियों के बीच तफ्तीश के साथ नेताओं की सभा/धरने-प्रदर्शन हो या फिर कोर्ट-कचहरी का काम, ऐसे में पुलिस भी क्या-क्या करे?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details