राजस्थान

rajasthan

मकराना में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने उठाए कई सार्थक कदम

By

Published : Apr 4, 2020, 2:22 PM IST

मकराना में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक सार्थक कदम उठाए गए हैं. क्षेत्र में 105 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं 7,467 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट बांटी जा चुकी है.

कोरोना वायरस, corona virus
प्रशासन ने उठाए सार्थक कदम

मकराना (नागौर). क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जो भी कदम उठाए गए हैं, उनमें प्रशासन सफल रहा है. एसडीएम सैयद सिराज अली जैदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मकराना में 105 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 340 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही मकराना में बाहर से आने वाले 4,195 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से 94 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं.

मकराना में प्रशासन ने उठाए सार्थक कदम

एक व्यक्ति इटली से मकराना आया था. जिसको संग्दिध मानते हुए प्रशासन ने कोरोना वायरस की जांच करवाई थी. जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं प्रशासन की ओर से इसके लिए पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और अब तक मकराना में 7 हजार 467 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट बांटी जा चुकी है.

क्षेत्र के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की घर-घर जाकर जांच की है. इसके अलावा जिन लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, उनके निवास स्थान के गेट पर नोटिस भी चस्पा किए गए हैं. ताकि कोई अन्य इनके संपर्क में नहीं आए.

पढ़ें:भीलवाड़ा 'महा-कर्फ्यू' : जब परिंदा उड़ान पर होगा...तीर कोई कमान पर होगा, कुछ इस तरह जागरूक कर रही पुलिस

वहीं दूसरी ओर परिवार जनों को भी हिदायत दी गई है कि वे भी होम आइसोलेट होने वाले से दूरी बनाए रखें. साथ ही आवश्यक वस्तुओं को दूर रहकर ही उपलब्ध करवाए जाने की भी नसीहत दी गई है. इसके अलावा शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए आईसोलेट वार्डों और क्वॉरेंटाइन केन्द्रों पर भी कार्मिकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं और चौबीस घण्टे कर्मचारी यहां पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details