राजस्थान

rajasthan

कोटाः अवैध शराब बिक्री की शिकायत करने वाले युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Aug 25, 2020, 6:06 PM IST

कोटा में मंगलवार को एक युवक पर चार युवकों ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद घायल युवक को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि युवक ने 15 अगस्त को अवैध शराब ब्रांच की शिकायत की थी.

kota news, etv bharat hindi news
युवक पर जानलेवा हमला

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सलावद खुर्द गांव में 1 युवक पर 4 युवकों ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीण और परिजनों की मदद से सुकेत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

वहीं सूचना मिलने पर सुकेत थानाधिकारी अब्दुल हकीम शेख पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

युवक पर जानलेवा हमला

पढ़ेंःजयपुर: चैकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से नशे में धुत बदमाशों की झड़प, 3 गिरफ्तार

दरअसल, सलावद गांव में 15 अगस्त को अवैध शराब ब्रांच की शिकायत युवक ने आबकारी सीआई को किया था. युवक की शिकायत पर कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन उसे जान से मारने का प्रयास और जान से मारने की धमकियां मिलने लगी. मंगलवार को युवक किसी काम से जा रहा था तभी आरोपी परमानंद, रामपाल, विनोद गुर्जर और नरेंद्र ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

फिलहाल इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर ग्रामीणों ने भी बताया कि शराब माफियाओं ने गांव में आतंक मचा रखा है. कई बार आबकारी विभाग को शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details