राजस्थान

rajasthan

पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव जलाकर कुएं में फेंका, यूपी से दोनों गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2023, 11:14 PM IST

बारां जिले में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जला कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को यूपी से गिरफ्तार किया है.

Woman killed husband with her lover in Baran, both arrested from UP
पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव जलाकर कुएं में फेंका, यूपी से दोनों गिरफ्तार

पत्नी ने प्रेमी संग मिल क्यों पति को उतारा मौत के घाट

बारां.जिले में पत्नी के उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के भवनान से दोनों को गिरफ्तार किया है. हत्यारी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहले गलाघोंट कर जान से मार दिया. उसके बाद उसकी लाश को जला दिया. अधजली लाश को कुएं में फेंक दिया था.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर टीम को यह काम सौंपा. शक के बिनाह पर नरेश और पुष्पा की तलाश शुरू की गई. साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने तकनीकी मदद से दोनों आरोपियों के उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी जुटाई. जिसके बाद मौके से टीम रवाना कर दोनों को गिरफ्तार किया. उन्होंने इस मामले में आरोप स्वीकार कर लिया है.

पढ़ेंःMurder Case in Barmer : प्रेमी से शादी की चाह में पत्नी ने करवाई पति की हत्या, महिला समेत 3 गिरफ्तार

गुम होने के 3 दिन बाद दी थी पुलिस को रिपोर्टः एसपी चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश बॉर्डर के इलाके के भोयल निवासी शशि भूषण ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें बताया था कि उसके पिता शिवचरण और मां पुष्पा 4 जून से गायब हैं. इनकी तलाश की जाए. परिवादी शशि भूषण ने यह भी बताया कि उसने अपने पिता शिवचरण को फोन किया था. तब फोन मां पुष्पा ने उठाया, लेकिन पिता से बात नहीं करवाई थी. साथ ही यह भी उसने बताया कि उनका पड़ोसी नरेश जाटव भी गांव से फरार है. इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की पड़ताल शुरू कर दी थी.

पढ़ेंःMurder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

मौके पर पहुंच गया था भाईःएसपी चौधरी ने बताया कि भोयल गांव के नजदीक 7 जून को कुएं में लाश तैरती हुई दिखाई दी. इस दौरान आसपास काफी बदबू भी आ रही थी. ऐसे में लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी रविंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने इस कुएं का पानी पम्प से निकलवाया व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. इस दौरान कुएं से एक अधजली लाश बरामद हुई. पास में ही कुछ जला हुआ मिला था, जिसके पास राख और हड्डियां भी पड़ी हुई थी. लाश को अस्पताल ले जाना भी संभव नहीं था. ऐसे में मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. इसी दौरान मौके पर पहुंचे मंगीलाल ने यह जानकारी दी कि उसका भाई भी लापता है और उसकी भाभी फोन नहीं उठा रही है.

पढ़ेंःपत्नी ने ली पति की जान, बेटे निकले हैवान...ऐसे दिया वारदात को अंजाम

प्लास्टिक के कट्टे में डालकर शव को जलाने के लिए ले गएः एसपी चौधरी ने बताया कि नरेश जाटव और पुष्पा का 3 साल से अवैध संबंध होना सामने आया है. शिवचरण को वे रास्ते से हटाना चाहते थे. उन्होंने साफी से शिवचरण का गला घांटकर मार दिया. उसके शव को कट्टे में बांधकर खेत पर 1 किलोमीटर दूर ले गए. जहां पर लाश को जला दिया. इसके बाद कुएं में फेंक कर दोनों फरार हो गए. नरेश जाटव उत्तर प्रदेश में ही बीएड कर रहा था. ऐसे में वे वहां पर रहने लगे. नरेश भी पहले से शादीशुदा है. जबकि पुष्पा के दो बेटे की शादी भी हो चुकी है. दोनों की उम्र में काफी अंतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details