राजस्थान

rajasthan

दरा घाटी में नाले में पानी आ जाने के चलते घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे 52...जाम में फंसे रहे लोग

By

Published : Aug 12, 2022, 9:31 AM IST

Water Level Rise in Parvati River of Kota
पार्वती नदी के खातोली पुल पर चार फीट पानी

पूरे कोटा जिले में गुरुवार देर रात काफी तेज बारिश हुई है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश होने से नदियां उफान पर आ गई हैं, जिसका असर छोटे नदी-नालियों से लेकर बड़ों तक पर हुआ है. कोटा जिले के कई रास्ते भी इससे बाधित हो गए हैं. इस कारण से ही जयपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे 52 भी कोटा जिले में घंटों तक बाधित रहा है.

इटावा (कोटा).भारी बारिश के कारण नदियां उफार पर हैं और जिसका असर नदी-नालियों से लेकर बड़ों तक पर हुआ है. कोटा जिले के कई रास्ते भी इससे बाधित हो गए हैं. इतना ही नहीं, जयपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे 52 भी कोटा जिले में शुक्रवार को घंटों तक बाधित रहा है. यह कोटा से झालावाड़ के बीच दरा घाटी में एक बरसाती नाले के आ जाने के चलते हुआ था. जिसमें तड़के 4:00 बजे करीब तेज पानी आने लगा और इसके चलते रास्ता बंद हो गया.

देखते ही देखते पानी 3 से 4 फिट पानी सड़क के ऊपर आ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोडक थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जोगेंद्र सिंह का कहना है कि सुबह 8:00 बजे के आसपास पानी में उतार हो गया. शुरुआत में भारी वाहनों को ही (Heavy Rain in Kota District) निकाला गया और उसके बाद अब हल्के वाहनों को भी निकलने की छूट दे दी है. वहां भी एक से डेढ़ फीट पानी निकल रहा है.

पार्वती नदी के खातोली पुल पर चार फीट पानी

पार्वती नदी में उफान, स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध : भारी बारिश के कारण जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में आज शुक्रवार अलसुबह पानी का लेवल (Kota State Highway 70 Blocked) काफी बढ़ गया. जिसके कारण नदी की पुलिया से 4 फिट ऊपर पानी बहने लगा. वहीं, स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया.

थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने बताया कि वाहनों का आवागमन बंद करवाया गया है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते लोगों से नदी के किनारों पर नहीं जाने की अपील की है. कैथूदा के पास से निकल रही चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है. नदी की पुलिया पर करीब 10 फिट पानी की चादर चल रही है, जिसके कारण पिछले 41 दिनों से इटावा-खातोली-सवाईमाधोपुर-मथुरा मार्ग अवरुद्ध है और वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें :पार्वती नदी उफान पर...पुलिया से 6 फीट ऊपर बह रहा पानी, राजस्थान-मध्यप्रदेश का टूटा संपर्क

आपको बता दें कि राजस्थान व मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली इस पार्वती नदी की पुलिया पर आज अलसुबह पानी आ गया, जिसके चलते (Flood Like Situation in Itawa) राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. इस मानसून सत्र में 7वीं बार पानी आने से राजमार्ग 70 कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हुआ है. खातोली एसएचओ रामस्वरूप राठौड़ ने आगे बताया कि पुलिया पर पानी आने के साथ ही पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं, साथ ही मध्यप्रदेश के श्योपुर थाना पुलिस को उक्त मामले की सूचना दे दी है और पुलिस जाप्ता लगाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details