राजस्थान

rajasthan

सांगोद में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 9:42 AM IST

सांगोद इलाके में काली सिंध नदी में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. जिनकी तलाश लगातार 20 घंटे से की जा रही है. फिलहाल एसडीआरएफ की कालीसिंध नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है.

सांगोद में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे
सांगोद में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे

कोटा.जिले के सांगोद इलाके में काली सिंध नदी में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. जिनकी तलाश लगातार 20 घंटे से की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम भी कालीसिंध नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि गुरायता निवासी 19 वर्षीय जितेंद्र सेन और कोटा के डीसीएम इंदिरा गांधी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय लोकेश सेन गुरायता में नदी में नहाने गए थे. ये लोग एनीकट के नजदीक नहा रहे थे, तभी नदी का बहाव अचानक से बढ़ गया. जिसके चलते दोनों नदी में डूब गए. सांगोद थानाधिकारी चंद्रज्योति शर्मा का कहना है कि कालीसिंध नदी पर बने गुरायता में एनीकट में नहाते समय गुरुवार शाम को दो युवकों के डूबने की सूचना उन्हें मिली थी. उसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया, वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. रात को अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया था, अभी दोनों की तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम दोनों को तलाश रही है. बीते करीब 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

होने वाले ससुराल पहुंचा था मृतक :जितेंद्र अपने पिता का इकलौता लड़का है. जबकि उसकी बहन की सगाई कुछ दिन पहले ही लोकेश के साथ हुई थी. इसलिए लोकेश सगाई के बाद अपने होने वाले ससुराल में पहली बार गुरायता गांव पहुंचा था. जहां पर अपने होने वाला साला के साथ नदी पर नहाने के लिए चला गया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया है. घटनास्थल पर तहसीलदार कृष्ण सिंह राजावत और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.

पढ़ें नदी में डूबने से युवक की मौत, 14 घंटे बाद निकला शव

बच्चों ने दी थी ग्रामीणों को डूबने की सूचना :ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय एक अजय नाम का बालक भी नदी के किनारे पर था. उसने इन दोनों को डूबते हुए देखा था. इसकी सूचना उसने भागकर गुरायता गांव में दी. जिसके बाद ग्रामीण भी मौका स्थल पर पहुंचे. ट्यूब और रस्सियों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दोनों नहीं मिल पाए. इसके बाद प्रशासन की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है.

पढ़ें उफनती चंबल नदी में कूदते बच्चों का वीडियो वायरल, सवालों के घेरे में नगर विकास न्यास

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details