राजस्थान

rajasthan

JEE MAIN 2023: 2 दिन और चलेगा रजिस्ट्रेशन, अब तक सवा 8 लाख आवेदन

By

Published : Jan 10, 2023, 8:36 PM IST

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के आवेदन के लिए 12 जनवरी अंतिम तिथि (last date for application of JEE Main 2023) है. अब तक इस परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि आवेदकों की संख्या और बढ़ेगी.

last date for application of JEE Main 2023 is January 12
JEE MAIN 2023: 2 दिन और चलेगा रजिस्ट्रेशन, अब तक सवा 8 लाख आवेदन

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. बड़ी संख्या में विद्यार्थी अंतिम दिनों में आवेदन कर रहे हैं. अब तक जनवरी परीक्षा के लिए 8 लाख 25 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी रात 11 बजे तक (last date for application of JEE Main 2023) है.

निजी कोचिंग के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई मेन जनवरी के लिए 8 लाख से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बीते साल पहले सेशन के लिए 8 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे स्टूडेंट्स को अप्रैल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन करना होगा. इस वर्ष जेईई-मेन 2023 परीक्षा के लिए कुल यूनिक कैंडिडेट की संख्या 10 लाख से अधिक होगी. जनवरी जेईई परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य होनी है. ऐसे में 20 जनवरी तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

पढ़ें:JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

जेईई मेन के लिए बोर्ड पात्रता बाध्याता नहीं: इस बार आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए कोविड-19 के पहले की बोर्ड प्रतिशत पात्रता को लागू कर दिया गया है. जिसमें बोर्ड प्रतिशत 75 फीसदी से ज्यादा होना अनिवार्य है. ऐसे में हजारों विद्यार्थी बोर्ड पात्रता के चलते असमंजस में हैं और आवेदन नहीं कर रहे हैं. जबकि एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार इन्हें आवेदन करना चाहिए, क्योंकि जेईई मेन परीक्षा के लिए बोर्ड पात्रता बाध्याता नहीं है. साथ ही जेईई-मेन के आधार पर बहुत से इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जिनमें बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत से भी कम है.

पढ़ें:JEE Main 2023: 12वीं में है 75% से कम नंबर तो IIT-NIT में नहीं मिलेगा एडमिशन, पुराने नियमों की एंट्री

पात्रता का मामला मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा: साथ ही सभी स्टूडेंट्स के लिए जनवरी परीक्षा एक अभ्यास के रूप में है. जिससे अपनी सभी कमियां जानकर स्टूडेंट्स अगले अप्रैल अटेम्प्ट में अपने जेईई-मेन में एनटीए स्कोर को बढ़ा सकता है. विद्यार्थी के दोनों परीक्षा देने पर हायर एनटीए स्कोर के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी. आहूजा ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों ने मुम्बई हाईकोर्ट में आईआईटी, एनआईटी में 75 प्रतिशत प्रवेश बोर्ड पात्रता में रियायत व जनवरी परीक्षा को पोस्टपोन के याचिका दी थी, इसकी सुनवाई 10 जनवरी हुई. जिसमें हाईकोर्ट ने जनवरी परीक्षा को पोस्टपोन करने से इनकार कर दिया. साथ ही 75 प्रतिशत प्रवेश बोर्ड पात्रता में रियायत के लिए याचिका को फरवरी में सुनवाई के लिए रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details