राजस्थान

rajasthan

Kota, Rajasthan Assembly Election Result 2023: प्रहलाद गुंजल की हार से निराश बीजेपी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी की कोशिश, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 4:45 PM IST

राजस्थान में चुनावी नतीजे आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. नतीजों से सियासी दलों के हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक भी निराश हैं. कोटा उत्तर से बीजेपी के कैंडिंडेट प्रहलाद गुंजल की हार से निराश एक बीजेपी कार्यकर्ता ने जान देने की कोशिश की है.

Rajasthan Assembly Election Result 2023
नतीजों के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम

कोटा. राजस्थान की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई है. सत्ता की चाबी भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आ गई है, लेकिन कोटा उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की हार हुई है. कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को हराया.

यहां से शांति धारीवाल के सिर जीत का सेहरा बंधा. इससे निराश भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:सवाई माधोपुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान राइफल चलने से एसएसबी जवान की मौत

एमबीएस चौकी पुलिस का कहना है कि इस संबंध में नयापुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई है.युवक की तबीयत अभी सामान्य है. नयापुरा थाना पुलिस अस्पताल जाकर युवक का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. कोटा के नयापुरा मुक्तिधाम रोड निवासी सुरजीत सिंह का कहना है कि वह 10 सालों से प्रहलाद गुंजल से जुड़े हुए हैं और इस बार प्रहलाद गुंजल के जीतने की भी पूरी उम्मीद थी. उन्होंने भी भाजपा उम्मीदवार गुंजल को जीत दिलवाने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन वह जीत नहीं सके. गुंजल के जीत नहीं मिलने से वो निराश हो गए. गुंजल की हार से सुरजीत पूरी तरह से ड्रिपेशन में आ गए थे.

पढ़ें:Sirohi, Rajasthan Assembly Election Result 2023: सिरोही और पिण्डवाड़ा आबू में भाजपा जीती तो रेवदर में कांग्रेस ने 25 साल बाद खत्म किया सूखा

बता दें कि कोटा उत्तर से कांग्रेस कैंडिडेट शांति धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल को 2486 वोटों से शिकस्त दी है. भाजपा कैंडिडेट प्रहलाद गुंजल को 92413 वोट मिले हैं, जबकि शांति धारीवाल को 94899 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी गुंजल ने भी हार के बाद माइनॉरिटी वोटों के चलते हार की बात कही थी, वहीं शांति धारीवाल ने भी माइनॉरिटी वोटों के चलते जीत की बात स्वीकार की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details