राजस्थान

rajasthan

JoSAA Counselling 2023 : बोर्ड पात्रता दोबारा लागू होना और टॉपर्स की बढ़ी संख्या ने घटा दिए Counselling के स्टूडेंट्स

By

Published : Jun 28, 2023, 8:14 PM IST

जोसा काउंसलिंग 2023 के पहले सीट अलॉटमेंट में 155778 स्टूडेंट्स ने एक करोड़ 62 लाख 68 हजार 517 च्वाइस भरी थी. बीते साल की तुलना में इस बार जोसा काउंसलिंग में 26136 विद्यार्थियों की संख्या में कमी हुई है. एक्सपर्ट से जानिए इसका कारण...

JoSAA Counselling 2023
JoSAA Counselling 2023

कोटा.जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2023) के परिणाम जारी होने के बाद जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग चल रही है. इस प्रक्रिया के तहत 25 जून को जोसा काउंसलिंग के प्रथम मॉक सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी किया गया था. इसके तहत 155778 स्टूडेंट्स ने एक करोड़ 62 लाख 68 हजार 517 च्वाइस भरी थी, जबकि बीते साल इस काउंसलिंग में 1 लाख 81 हजार 914 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बीते साल से जोसा काउंसलिंग में 26136 विद्यार्थियों की संख्या कम है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इसका कारण बोर्ड पात्रता प्रतिशत रहा है.

बोर्ड प्रतिशत पात्रता सबसे बड़ा कारण :करियर काउंसलर और एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में प्रवेश के लिए बोर्ड प्रतिशत पात्रता का नियम था. इसके तहत इन संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को 75 फीसदी अंकों से 12वीं की परीक्षा पास या फिर जिस बोर्ड से उन्होंने परीक्षा दी है उसमें टॉप 20 परसेंटाइल में में शामिल होना जरूरी है.

पढ़ें. JEE ADVANCED 2023 : यहां पर देखें जेईई एडवांस्ड की रैंक पर किस IIT में मिलेगी कौन सी 'ब्रांच’

काउंसलिंग में पार्टिसिपेट नहीं कर पाए :कोविड 19 के बाद साल 2020 से लेकर 2022 तक भारत सरकार ने स्टूडेंट्स को राहत दी थी, लेकिन साल 2023 में इस राहत को हटा दिया था. इसके तहत ही विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई है. कई विद्यार्थी जेईई मेन और एडवांस्ड में सफल रहे हैं, लेकिन 12वीं की परीक्षा में 75 फ़ीसदी या टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल नहीं हो पाए. ऐसे में वो काउंसलिंग में पार्टिसिपेट नहीं कर पाए.

अच्छी रैंक पर नहीं ले पा रहे प्रवेश :अमित आहूजा का मानना है कि बोर्ड में अंकों की पात्रता के चलते ही कई विद्यार्थियों ने अपने आप को अयोग्य मान लिया. इन्होंने काउंसलिंग में पार्टिसिपेट ही करना बंद कर दिया है, क्योंकि सीट आवंटन के तुरंत बाद हजारों रुपए की राशि जमा करानी पड़ती है. इसके बाद ही डॉक्यूमेंट जांच और सीट आवंटन को कंफर्म किया जाता है. ऐसे में पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवंटन निरस्त होने की आशंका है.

जेईई मेन के परीक्षार्थी बढ़े :इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 2.5 लाख विद्यार्थियों को पात्र घोषित किया गया था. इनमें से 189744 ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा 180372 ने दी थी. इनमें से 43773 विद्यार्थी ही क्वालीफाई कर पाए हैं, जबकि बीते साल यह संख्या 40712 थी. इसके अनुसार इस बार 3061 विद्यार्थी ज्यादा क्वालीफाई किए हैं. इसी तरह से जेईई मेन की परीक्षा में भी 11.13 लाख विद्यार्थी साल 2023 में शामिल हुए, जबकि बीते साल 9.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. जेईई मेन काउंसलिंग में सभी विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किए जाते हैं. ऐसे में बीते साल से यह संख्या भी बढ़ी है, लेकिन जोसा काउंसलिंग में सीट के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई है.

पढ़ें. JoSAA Counselling 2023: पहला मॉक सीट अलॉटमेंट जारी, 1.55 लाख स्टूडेंट्स ने भरी 1.62 करोड़ च्वाइस

काउंसलिंग में भाग नहीं लेने का एक कारण :जेईई एडवांस्ड परीक्षा में इस बार टॉपर्स की रैंक बढ़ गई है. ऐसे में विद्यार्थियों को यह आशंका है कि उन्हें आईआईटी में कंप्यूटर साइंस या टॉप ब्रांच नहीं मिलेगी. आईआईटी के बाद दूसरी प्राथमिकता में टियर-2 की आईआईटी होती है. दूसरी ब्रांचेज में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, केमिकल, सिविल और एयरोस्पेस को स्टूडेंट प्राथमिकता देते हैं. इसके बाद निचली आईआईटी में प्रोडक्शन, बायोलॉजिकल साइंस, नेवल आर्किटेक्चर, माइनिंग इंजीनियरिंग, पॉलीमर साइंस व सिरेमिक इंजीनियरिंग ब्रांच भी होते हैं.

54777 सीटों पर प्रवेश :ऐसे में जिन विद्यार्थियों के पास दूसरा चांस होता है, वह रिस्क लेते हैं और दोबारा जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं. इसके कारण भी वो जोसा की काउंसलिंग में शामिल नहीं होते. आपको बता दें कि इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से 23 आईआईटी में 16598, 32 एनआईटी में 23994, 26 ट्रिपलआईटी में 7176 और 35 जीएफटीआई में 6509 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. कुल मिलाकर 119 संस्थानों की 54777 सीटों पर प्रवेश मिल रहा है.

पढ़ें. JEE Advanced 2023 : IIT में बढ़ी 787 सीटें, इस बार 17385 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

जोसा में शामिल स्टूडेंट्स की गणित :

  1. साल 2023 में 155778 विद्यार्थी ले रहे हैं काउंसलिंग में भाग
  2. बीते साल 2022 में 181914 विद्यार्थी हुए थे शामिल
  3. पिछले साल से करीब 26000 विद्यार्थी शामिल हुए हैं काउंसलिंग में
  4. इस बार जेईई मेन और एडवांस्ड दोनों में बढ़ी है कटऑफ और टॉपर की संख्या
  5. जेईई एडवांस्ड में इस बार 43773 हुए हैं क्वालीफाई
  6. बीते साल से क्वालीफाई स्टूडेंट की संख्या में हुआ है 3061 का इजाफा
  7. जेईई मेन में इस साल 11.13 लाख विद्यार्थी हुए हैं शामिल
  8. बीते साल के परीक्षा में शामिल थे 9.5 लाख विद्यार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details