राजस्थान

rajasthan

Announcement of Memu Train : कोटा-सवाई माधोपुर मेमू ट्रेन की घोषणा, लेकिन समय सारणी पर है आपत्ति

By

Published : Aug 14, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:16 AM IST

कोटा से सवाई माधोपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद अब समय सारणी को लेकर आपत्तियां सामने आई हैं. फिलहाल संचालन की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. इसके बावजूद भी उम्मीद है कि जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा.

Announcement of Memu Train
कोटा-सवाई माधोपुर मेमू ट्रेन की घोषणा

कोटा.वर्तमान में कोटा से चार मेमू ट्रेन संचालित हो रही है. इसके साथ ही अब कोटा से सवाई माधोपुर के बीच मेमू ट्रेन के संचालन की घोषणा की गई है, लेकिन इस ट्रेन की समय सारणी को लेकर लोगों की आपत्तियां सामने आई हैं. हालांकि, अभी तक संचालन की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. बावजूद इसके माना जा रहा है कि जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा. बताया गया कि ये ट्रेन कोटा से शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह इसकी वापसी होगी. वहीं, सुबह 4:30 बजे सवाई माधोपुर से चलेगी. हालांकि, समय सारणी को लेकर आपत्ति भी सामने आ रही हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता तेज ने कहा कि जो समय दिया गया है, वो पूरी तरह से अनुचित है. इससे कोटा के यात्रियों को फायदा नहीं होगा. ट्रेन को सुबह के समय संचालित किया जाना था. साथ ही सवाई माधोपुर से सुबह 4:30 बजे चलने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम होगी.

एक नजर समय सारणी पर -लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्देश पर इस मेमू ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस रूट पर मेमू ट्रेन शुरू होने के बाद कोटा-सवाई माधोपुर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों सहित अप डाउ करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. दरअसल, केशोरायपाटन क्षेत्र के स्थानीय बाशिदों ने बीते दिनों लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मेमू ट्रेन की मांग की थी. जिसके बाद स्पीकर ने रेल मंत्री से उक्त विषय पर बात की और आखिरकार इस रूट पर मेमू ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी गई. बताया गया कि ट्रेन संचालन कोटा से रोजाना शाम 7:25 बजे होगी, जो रात 9:40 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे सवाई माधोपुर से चलकर 6:55 बजे कोटा पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें - अंग्रेजों के जमाने की रेल लाइन का 126 साल बाद हुआ दोहरीकरण, देरी के कारण बढ़ी 1000 करोड़ की लागत

इनको होगा फायदा -कोटा-सवाई माधोपुर मेमू ट्रेन के परिचालन से केशोरायपाटन कापरेन, लाखेरी और इंद्रगढ़ जैसे बड़े कस्बों के लोगों को फायदा होगा. साथ ही गुड़ला, अरनेठा, घाट का बराना, लबान, रवाजना डूंगर और आमली में ट्रेन के स्टॉपेज होने से आसपास के ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी. इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे.

कापरेन में होगा कोटा हिसार का स्टॉपेज -बूंदी जिले के कापरेन से खाटू श्याम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को कोटा हिसार ट्रेन का फायदा मिलेगा. रेलवे की ओर से इसके लिए कोटा हिसार ट्रेन का स्टॉपेज कापरेन स्टेशन पर दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इससे कापरेन से जयपुर, सीकर और झुंझुनू की यात्रा करने वाले लोगों को भी फायदा होगा. साथ ही हिसार-कोटा ट्रेन को भी रतलाम तक बढ़ाने की चर्चा है.

इस पर भी हो रहा विचार -वर्तमान में कोटा से बीना, चित्तौड़गढ़, नागदा और झालावाड़ रूट पर मेमू ट्रेन का संचालन हो रहा है. इसके अलावा कोटा-चौमहला के बीच भी मेमू ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. इस ट्रेन का कापरेन और जनशताब्दी का केशोरायपाटन या लाखेरी में ठहराव का भी प्रस्ताव है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details