राजस्थान

rajasthan

विवाहिता की चाकू और डंडे से हमला कर बेरहमी से हत्या... पति, सास व ननद पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 2, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 2:59 PM IST

बॉम्बे योजना में एक विवाहिता के साथ जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां आज उसकी मौत हो गई है. विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष की शिकायत पर पति, सास व ननद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

विवाहिता की हत्या के आरोप में पति, सास व ननद पर मुकदमा दर्ज
विवाहिता की हत्या के आरोप में पति, सास व ननद पर मुकदमा दर्ज

विवाहिता की मौत के बाद पति, सास व ननद पर हत्या का केस दर्ज

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके की बॉम्बे योजना में एक विवाहिता के साथ जानलेवा हमले का मामला उजागर हुआ है. जिसके बाद उसे (विवाहिता) अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के साथ चाकू व डंडे से वार किया गया था. विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों की शिकायत पर पति, सास व ननद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिन पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप रहे हैं. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह कर रहे हैं.

बूंदी के बसोली निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी की शादी 4 साल पहले बॉम्बे योजना निवासी अजय के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके साथ सास सुशीला, ननद नीतू और पति अजय लगातार मारपीट किया करते थे. तीनों शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते थे. हमने कई बार समझाया, लेकिन वे समझने को तैयार नही थे. इन्होंने शनिवार देर रात भी लक्ष्मी के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें उसके चेहरे और पेट पर चाकू से वार किए गए थे. इसके अलावे लाठी से उसके हाथ पैर तोड़ दिया और पीठ पर भी वार किए थे. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी को एमबीएस अस्पताल में छोड़ गए. जहां पर आज यानी रविवार सुबह उसकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. किसी अन्य परिजन से हमें जब आज जानकारी मिली, तब हम कोटा पहुंचे. यहां पहुंचकर पता चला कि लक्ष्मी की मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग गायब हैं. पोस्टमार्टम के अलावा किसी भी प्रक्रिया में शामिल भी नहीं हो रहे हैं. पुलिस ने भी लक्ष्मी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पढ़ें 70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, लिखा-इस घर को गौशाला को सुुपुर्द कर देना

जल्लाद से भी ज्यादा बेरहम थे ससुराल वाले
मृतका के भाई जितेंद्र का आरोप है कि जिस तरह से लक्ष्मी की हत्या की गई है वैसे तो जल्लाद भी नहीं करता है. ससुराल वालों ने लक्ष्मी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की थी. उसी कारणवश उसकी मौत हुई है. जितेंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि लक्ष्मी का दो बार प्रसव हुआ था लेकिन उसे अस्पताल में नहीं दिखाया गया. दोनों बार घर पर ही उसकी डिलीवरी कराई गई. जिसकी वजह से उससे जन्मीं दोनों बच्चियों की मौत हो गई.

Last Updated : Apr 2, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details