राजस्थान

rajasthan

Robbery Attempt in Kota : ग्राहक ने बदमाशों का मुकाबला कर 12 लाख की ज्वेलरी बचाई, देखें वीडियो

By

Published : May 8, 2023, 11:04 PM IST

कोटा में एक ज्वेलरी शॉप के बाहर 3 बदमाशों ने एक ग्राहक से लूट (Attempt to rob in Kota) का प्रयास किया. ग्राहक ने हिम्मत दिखाते हुए उनका मुकाबला किया और उन्हें भगा दिया.

3 miscreants attempt to rob person
3 miscreants attempt to rob person

ग्राहक ने बदमाशों का मुकाबला कर 12 लाख की ज्वेलरी बचाई

कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में सोमवार शाम को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नजदीक स्थित एक ज्वेलरी शॉप के बाहर लूट के इरादे से 3 बदमाशों ने ग्राहक पर हमला बोल दिया. ग्राहक ने हिम्मत दिखाते हुए उनका मुकाबला किया और बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

12 लाख की ज्वेलरी लूटने की कोशिश : बोरखेड़ा थानाधिकारी बाबूलाल रेगर के अनुसार बोरखेड़ा बालाजी की बगीची से थेकड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर लूट के इरादे से तीन युवक पहुंचे थे. यह बदमाश काफी देर से दुकान के बाहर ही बैठकर इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बूंदी निवासी ग्राहक मनीष जैन दुकान से परिवार के साथ बाहर निकल रहे थे. उनके पास 12 लाख रुपए की ज्वेलरी थी, जो उन्होंने विवाह समारोह के लिए दुकान से खरीदी थी.

पढ़ें. Theft at Jewelry shop : गहने खरीदने के बहाने आई तीन महिलाएं, बातों में उलझाकर उड़ा ले गई 12 लाख के जेवर

बदमाशों का किया मुकाबला :दुकान के बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ग्राहक के निकलते ही बैग को छीनने का प्रयास किया, लेकिन मनीष जैन ने बैग नहीं छोड़ा. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बैग को दुकान के अंदर फेंक दिया. इस दौरान बदमाशों ने मनीष जैन और उनके परिवार पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर भी उन्हें डराने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए. भीड़ इकट्ठा होता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना सोमवार शाम 6:45 बजे की है.

इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश ग्राहक पर हमला करते हुए और बैग छीनने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पीड़ित के बयान लेकर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details