राजस्थान

rajasthan

करौली में किराना की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा

By

Published : Jun 5, 2021, 9:15 PM IST

करौली के नादौती उपखंड के मेन मार्केट में गुरुवार रात को चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी जिसपर चोरों को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिया. पुलिआ आरोपियों से पूछचाछ कर रही है.

करौली में चोरी ,करौली समाचार, theft in karauli, Two accused of theft arrested in Karauli, Karauli News
करौली में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

करौली.जिलेके नादौती उपखंड के मेन मार्केट की किराना की दुकान में रात्रि के समय सेंध लगाकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को 24 घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है और भी कई चोरियों के खुलासे होने की संभावना है.

नादौती पुलिस थाना अधिकारी वीरसिंह ने बताया कि 3 जून को महेंद्र कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी नादौती ने अपनी दुकान जिंदल कराना स्टोर से रात के समय अज्ञात चोरों की ओऱ से दुकान की पीछे की दीवार को तोड़कर परचून का सामान चोरी करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. थाना अधिकारी ने बताया कि बढ़ती हुई चोरियों की घटना को पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की ओर से गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटना का शीघ्रता से खुलासा करने के लिए पूर्व के चोरी के प्रकरणों में चालनशुदा अपराधियों से गहनता से पूछताछ की और कस्बे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

पढ़ें:उदयपुर में चोरी के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को पकड़ा

टीम ने आरोपी मनीषा कुमार मीना पुत्र लख्खीराम मीना निवासी निमरोठ का पूरा नादौती और अनिल मीना उर्फ भोला पुत्र रामकेश मीना निवासी सिकन्दरपुर नादौती से गहनता से पुछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की बात कबूल ली. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीसी रिमांड पर चल रहे हैं तथा दुकान से चोरी किया गया सामान के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपियों से कस्बे में हुई अन्य चोरियों की वारदातों के खुलने की संभावना है एवं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पूर्व में भी कस्बे में रात्रि में दुकान को तोड़कर नकबजनी करने की घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाने में नकबजनी का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details