राजस्थान

rajasthan

करौली : पंचायत चुनाव के संबंध में अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

By

Published : Sep 18, 2020, 7:48 PM IST

करौली में पंचायत चुनाव 2020 के लिए नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया को भलीभांति समझ कर निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

Dausa news, panchayat election in dausa
पंचायत चुनाव के संबंध में अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

करौली.जिले में शुक्रवार को पंचायत चुनाव 2020 के तहत पंचायत समिति मासलपुर की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव के नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व उनके साथ एक मतदान अतिरिक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया को भलीभांति समझ कर निष्पक्ष रुप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व उनके साथ एक अतिरिक्त मतदान अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालय सूचना केंद्र के टाउन हाल में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन ने कहा कि अधिकारी नाम निर्देशन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझे, जाने और निष्पक्ष रहकर समस्त प्रक्रिया को सम्पादित करेंगे. प्रशिक्षण के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने की महती आवश्यकता है. इसलिये धैर्य और शांति केे साथ निर्देशन प्रक्रिया को पूर्ण करायेंगे.

प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस बार सरपंच पदों का निर्वाचन प्रक्रिया ईवीएम के द्वारा पूर्ण की जायेगी तथा वार्ड पंच के लिये मतदाता मतपत्र के द्वारा मतपेटी में अपना मतदान कर सकेंगे. प्रशिक्षण में कहा गया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है. किसी को भी किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी. इस दौरान उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार मौजूद रहे.

ईवीएम का दिया प्रशिक्षण...

मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये ईवीएम से मतदान करने, ईवीएम बंद करने, खोलने, मतदान प्रारंभ करने आदि के बारे में भी जानकारी देकर मतदान प्रक्रिया के बारे में डेमो भी दिखाया गया. प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित मतदान अधिकारी भी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण के पश्चात सभी को नाम निर्देशन प्रक्रिया के लिये अपने अपने गन्तव्य के लिये प्रस्थान कराया गया. प्रशिक्षण सर्वेश गुप्ता, मनीष पाठक, कुबेर सिंह ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details