राजस्थान

rajasthan

Patwari trapped in Karauli: पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी घूस

By

Published : Feb 28, 2023, 6:00 PM IST

करौली एसीबी टीम ने मंगलवार को एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों 6000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

Patwari trapped in Karauli, arrested with Rs 6000 of bribe
पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी घूस

करौली.सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम करौली ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों 6000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ दबोचा है. पटवारी ने परिवादी से भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम आरोपी पटवारी के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम करौली के पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह मीना ने बताया कि परिवादी चिरंजी मीना निवासी टपरा ने एसीबी करौली इकाई को शिकायत दी कि उसकी भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी श्यामसिंह माली 11 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. परिवादी से मिली शिकायत पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी करौली इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अमरसिंह मीना के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायत सही पाई गई.

पढ़ें:ACB Action in Bundi: एडीएम सीलिंग के नाम से 1 लाख रुपए रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

इस पर एसीबी टीम करौली ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मंगलवार दोपहर को पटवारी श्यामसिंह माली पुत्र बहादुर सिंह को परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 4900 रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए गए थे. फिलहाल एसीबी महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी पटवारी से पूछताछ जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details