राजस्थान

rajasthan

Karauli Police Action : अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 579 बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2023, 9:28 PM IST

करौली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 579 बदमाशों को गिरफ्तार (Karauli police arrested 579 Accused) किया है.

Karauli Police Action
करौली पुलिस की कार्रवाई

करौली.राजस्थान पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोच रही है. इसी क्रम में करौली पुलिस ने सोमवार को 579 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर सहित विभिन्न मामलों मे वांछित बदमाश भी शामिल हैं. पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश, छापामारी और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिले के 800 पुलिसकर्मियों की थाना स्तर पर 104 टीमों का गठन कर एक साथ 473 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 579 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें. Rajasthan Police Action : प्रदेश के 12 जिलों में एक साथ कार्रवाई, 2000 से ज्यादा बदमाश हिरासत में

इनमें 36 हिस्ट्रीशीटर, 3 हार्डकोर, 32 स्टैंडिंग वारंटी, 32 गिरफ्तारी वारंटी, 4 उद्घोषित अपराधी, 7 जघन्य अपराध में वांछित एवं 465 बदमाश अन्य मामलों में वांछित अपराधी शामिल हैं. जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 4 आरोपियों से 3 अवैध देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद कर 3 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत 8 आरोपियों से 458 अवैध देसी शराब बरामद कर 8 प्रकरण दर्ज किए गए.

इसी प्रकार जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 17 प्रकरण दर्ज किए गए और 35180 जुआ राशि बरामद की गई. अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया. 3 आरोपियों को आर.एन.सी. अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लघन करते हुए 166 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details