राजस्थान

rajasthan

निर्दयता! नाबालिग के साथ गैंग रेप कर कुएं में फेंका

By

Published : May 25, 2021, 10:40 PM IST

करौली में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा देने सहित बालिका और परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की.

करौली न्यूज  करौली में गैंग रेप  गैंग रेप  राजस्थान में गैंग रेप  नाबालिग से गैंग रेप  Minor gang rape  Gang rape in Rajasthan  Gang rape  Gang rape in Karauli  Karauli News
नाबालिग के साथ गैंग रेप कर कुएं में फेंका

करौली.कैला देवी इलाके के एक गांव मे दलित बालिका से गैंग रेप कर कुएं में फेंक देने की घटना के बाद मंगलवार को समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ बालिका को सुरक्षा देने की मांग की. इधर, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित बालिका के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं.

लोगों ने बताया, शनिवार को कैला देवी के एक गांव मे 15 साल की बालिका बकरी चराने गई थी. तभी तीन युवकों ने बालिका के साथ गैंग रेप किया. बाद में बालिका को कएं में फेंक दिया और रविवार को परिजनों व ग्रामीणों को बालिका की आवाज कुएं में सुनाई दी. तब बालिका को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया और बालिका का मेडिकल परीक्षण करवाया गया.

यह भी पढ़ें:धौलपुर में बुजुर्ग ने की 10 साल की बच्ची से अश्लील हरकत

परिजनों ने आरोपितों पर आरोप लगाते हुए बताया, तीन युवकों की नामजद महिला थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. उसके बाद आरोपियों के परिजनों ने दबाव बनाकर बयान बदलवा दिए. मंगलवार को वापस से कोर्ट में बालिका के बयान करवाए गए हैं. परिजनों और लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ सुरक्षा दिलवाए जाने की मांग की है. इधर, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में अपराधी बन पैसा कमाने की चाह में नाबालिग ने गंवाए 36 हजार

ग्रामीणों का आरोप है, गांव के ही तीन युवकों ने बालिका को उठाकर ले गए और गैंग रेप की वारदात करने के बाद बालिका को कुएं में फेंक दिया. पूरी रात बालिका कुएं में पड़ी रही. बालिका के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बालिका का तलाश किया तो बालिका कुएं में बेहोशी हालात में पड़ी हुई मिली, जिसके बाद बालिका ने आप बीती की घटना बताई. परिजनों ने बालिका को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया और थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपियों के दबाव के कारण परिजन भय के कारण बालिका को गांव में ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details