राजस्थान

rajasthan

करौली: पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने चंबल नदी पुल का लिया जायजा, धार्मिक आयोजन में की शिरकत

By

Published : Feb 26, 2021, 7:39 PM IST

पूर्व मंत्री विधायक रमेश मीणा शुक्रवार को करौली के करणपुर मंडरायल क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने करणपुर कस्बे में करणपुर वाली देवी मां के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की कामना की. साथ ही विधायक ने मंडरायल के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे चंबल पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

karauli news, rajasthan news, करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज
पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने चंबल नदी पुल का लिया जायजा

करौली.जिले में पूर्व मंत्री विधायक रमेश मीणा शुक्रवार को करणपुर मंडरायल क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने करणपुर कस्बे में करणपुर वाली देवी मां के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने टोडा गांव में गुरैया बाबा देवस्थान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की.

साथ ही विधायक ने मंडरायल के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे चंबल पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, विधायक ने मंडरायल के समीप सैलीवाले हनुमान जी के मंदिर में धोक लगाकर शांति की कामना की. विधायक के करणपुर पहुंचने पर ग्रामीणोंं ने स्वागत किया. जिसके बाद विधायक ने करनपुर वाली देवी माता के दरबार में माता की पूजा अर्चना की और क्षेत्र में शांति खुशहाली की मनौती मांगी.

इसके बाद करणपुर कस्बे में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. भरपुरा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग की ओर से जबरन चारदीवारी बनाने की शिकायत की. इसके बाद करणपुर में लोगों ने बिजली पानी आदि की समस्याएं रखी. जिस पर विधायक ने समाधान का भरोसा दिया. वहीं, टोडा गांव पहुंचने पर गोरैया बाबा देवस्थान पर विधायक ने बाबा रामबालक दास से आशीर्वाद लिया और उनका स्वागत किया.

उन्होंने प्रमुख तौर पर बकुला नाले पर पुलिया निर्माण और क्षेत्र में बिजली की समस्या समाधान विकास कार्यों का आश्वासन दिया. विधायक ने धार्मिक आयोजनों को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया. साथ ही क्षेत्रवासियों को भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर विधायक ने केंद्र सरकार के कृषि कानून की आलोचना करते हुए कहा कि यह कानून किसान विरोधी है.

पढ़ें:प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द मिल सकेगा प्रोबेशन अवधि का अवकाश

इससे छोटे किसानों के हितों पर कुठाराघात आघात होगा. साथ ही कहा कि उनको उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल सकेगा. इस मौके पर विधायक मीणा क्षेत्र के लोगों को समुचित विकास का भरोसा भी दिलाया. इस मौके पर सुरेश बिन्दापुरा, पूर्व सरपंच योगेश शर्मा, जामफल मीणा,राम सहाय गुरदह, रमेश मीणा, हुकम मीना, महेश मीणा, घनश्याम लूलोज, जलधारी मीणा सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

चंबल पुल का किया निरीक्षण

विधायक रमेश मीणा ने मंडरायल के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे चंबल पुल का निरीक्षण किया. अधिशासी अभियंता राम अवतार वर्मा सहायक अभियंता चंद प्रकाश गुर्जर से पुल निर्माण प्रगति और गुणवत्ता को लेकर चर्चा की. साथ ही निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने पर जोर दिया. विधायक ने खासतौर पर पायल फाउंडेशन कार्य का निरीक्षण किया.

जिसके बाद विभागीय अभियंताओं और चंबल पुल निर्माण ठेका कंपनी प्रतिनिधि चेतन ने निर्माण प्रगति के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, विधायक ने बारिश से पहले फाउंडेशन वर्क पूर्ण करने पर जोर दिया. साथ ही निर्माण में गुणवत्ता और बेहतर निर्माण सामग्री उपयोग के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details