राजस्थान

rajasthan

मोदी सरकार 2.0 : करौली में भाजपा ने मनाया जन-सेवा सप्ताह...जरूरतमंदों को वितरित की सामग्री

By

Published : May 30, 2021, 9:27 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने से उत्साहित भाजपा ने करौली में जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जन-सेवा सप्ताह मनाया. इस दौरान जरुरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर, भोजन पैकेट, राशन किट, दवाई किट बांटा. इसके अलावा भी कई कार्य किये.

Seven years of Modi government
भाजपा ने किये सेवा कार्य

करौली. मोदी सरकार के 2.0 के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले के भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया के नेतृत्व में सेवा ही संगठन मानकर जन-सेवा सप्ताह मनाया. इस दौरान ब्लड डोनेशन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

करौली भाजपा ने किये सेवा कार्य

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालोत्री ने बताया कि विगत सात वर्षों से देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से सेवा ही संगठन को अपनाते हुए जन-सेवा सप्ताह मानने के निर्णय अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया के निर्देशानुसार पूरे जिलेभर में भाजपा के जनप्रतिधि, पूर्व जन प्रतिनिधि, नेतागणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी 22 मण्डलों में ब्लड डोनेशन कैम्प, जरुरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर, भोजन पैकेट, राशन किट आदि बांटे

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष केके मित्तल, जिला कार्यसमिति सदस्य गजेंद्र सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल, मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश मिस्त्री, मुकेश सोनी ,मंडल उपाध्यक्ष मानप्रकाश शुक्ला ,तेजेंद्र सिंह, अनिल शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मरीजों को किया फलों का वितरण

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा (एसटी मोर्चा) करौली जिला अध्यक्ष अजीत बीजलपुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बीजलपुर में 'सेवा ही संगठन' के तहत किये गए सेवा कार्यों में गायों को चारा खिलाया गया और पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे गए. इसी श्रृंखला में कुड़गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) पर मरीजों को फल वितरण किये गए.

भाजपा फुलेरा मंडल ने 52 यूनिट रक्त एकत्र किया

भाजपा फुलेरा मंडल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किाय गया और जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया. भाजपा फुलेरा मंडल की ओर से आयोजित शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलेरा में सभी मरीजों के लिए एक महीने तक मिनरल वाटर की व्यवस्था भी की गई है. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से भेजे गए आयुर्वेदिक काढ़ा एवं मल्टीविटामिन कैप्सूल्स का भी वितरण किया गया.

भाजपा फुलेरा मंडल ने 52 यूनिट रक्त एकत्र किया

इस मौके पर विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, रतन राजौरा, गजेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश गेनोलिया, ताराचंद सैनी, दिलीप सुरोलिया, महेंद्र कुमावत, अभिषेक वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मदन गढ़वाल, धर्मेंद्र सैनी, यतेंद्र जाखड़ा, सरदार चौधरी, राजेश रावका, पूजा भाटी, मुकेश पारीक, पिंकी कटारिया, मुरारी सिंवाल, किशोर खारड़िया, हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे.

जालोर के रानीवाड़ा में भाजपा ने किये सेवा कार्य

रानीवाड़ा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई, मास्क सेनेटाईजर वितरण, सूखा राशन वितरण, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण, गौवंश का हरा चारा खिलाना, अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराना, ग्रामीण जनता की स्वास्थ्य जांच, गायों के खुरपका व अन्य बीमारियों का इलाज कराना एवं रक्तदान जैसे कार्य किए. रानीवाड़ा विधानसभा के सभी मण्डलों, बूथों, शक्ति केन्द्रों पर स्थानीय विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में अनेक प्रकार की सेवा गतिविधियाँ की गई.

रानीवाड़ा में भाजपा ने किये सेवा कार्य

विधायक कोष से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाड़ा को 7 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर एवं 100 पल्स ऑक्सीमीटर तथा जसवन्तपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 3 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर व 40 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए. विधायक देवल ने रानीवाड़ा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बाबूलाल पुरोहित, रक्तदान एकत्रित करने वाली टीम के माईक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ पूनम टांक, लैब टेक्नीशियन चिरंजीलाल व्यास, स्टाफ नर्स चम्पालाल, काउन्सलर भौमलता, एम्बूलेन्स ड्राईवर रतनसिंह व चिकित्सालय के सभी कोरोना वॉरियर्स, चिकित्सकों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

टोंक के निवाई में वृद्धजनों का सम्मान

टोंक के निवाई में बाईपास स्थित एक होटल में सांसद सुखबीरसिंह जौनपुरिया ने वृद्धजनों का सम्मान किया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार प्रदेश में वैक्सीन, मेडिकल उपकरण, वेंटिलेटर सहित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं और बजट दे रहे हैं. इस अवसर पर साथ प्रधान रामअवतार लांगडी, पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी, भाजपा नेता नरेश बंसल, जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, विष्णु शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता जिला मंत्री हेमराज स्वर्णकार, राजाराम गुर्जर, शंकर पडियार, वीरेंद्र गौतम, जगदीश लांगडी सहित कई सरपंच और वृद्ध जन उपस्थित थे.

टोंक में वसुंधरा जन रसोई हुई शुरू

टोंक में वसुंधरा जन रसोई हुई शुरू

टोंक जिला मुख्यालय पर वसुंधरा राजे से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा जन रसोई की सवाई माधोपुर चौराहे पर भोजन के पैकेट वितरण कर शुरुआत की. यह सेवा टोंक में भामशाहों और भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर के नेतत्व में शुरू की गई. भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद, भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से दूर रहे.

राजसमंद में स्टार ग्रुप ने भेंट किये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

स्टार ग्रुप की ओर से आरके राजकीय जिला चिकित्सालय को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए. नगर परिषद सभापति अशोक टांक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टार ग्रुप के अमित ने ये कंसंट्रेटर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित को सुपुर्द किए.

राजसमंद में स्टार ग्रुप ने भेंट किये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इस दौरान बताया गया कि ये कंसंट्रेटर अत्याधुनिक उच्च तकनीक से युक्त हैं जिनमें ऑक्सीजन जनरेशन होने के साथ ही रक्तचाप, ऑक्सीमीटर, पल्स मापी यंत्र एवं नेबुलाइजर आदि सुविधाएं मौजूद हैं. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भैरूलाल टांक, घनश्याम काबरा नाथद्वारा, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद हेमंत रजक, मांगीलाल टांक आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details