राजस्थान

rajasthan

Sachin Pilot In Jodhpur: भूंगरा हादसे पर पायलट की डिमांड, बोले- राहत पैकेज बढ़ाए सरकार

By

Published : Dec 20, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 2:23 PM IST

भूंगरा त्रासदी के पीड़ित परिजनों से मिलने सचिन पायलट आज जोधपुर पहुंचे. मीडिया से रूबरू हुए तो भारत जोड़ो यात्रा और राजनैतिक दायित्व की बात की (Sachin Pilot In Jodhpur). साथ ही उन्होंने भूंगरा हादसा पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज बढ़ाने की मांग राज्य सरकार से की.

Sachin Pilot In Jodhpur
Sachin Pilot In Jodhpur

सचिन पायलट भूंगरा हादसे और भारत जोड़ो यात्रा पर

जोधपुर. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंचे (Sachin Pilot In Jodhpur). यहां से वे सीधे भूंगरा गांव गए. जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इससे पहले जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भूंगरा हादसा बहुत बड़ी त्रासदी है. जितनी हो सके सब को मदद करनी चाहिए. राज्य सरकार ने भी की है केंद्र सरकार भी कर रहा है. हम सबको मिलकर पीड़ित परिवारों का संबल बढ़ाना चाहिए.

पैकेज राशि बढ़ाए सरकार-भूंगरा गैस सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों (Bhungra Gas Cylinder Blast) से मिलने के बाद पायलट ने परिवारों के लिए आर्थिक सहायता पैकेज की राशि बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हालात देखकर लग रहा है कि इन परिवारों को दोबारा से स्थापित करना पड़ेगा और इसके लिए आर्थिक संबल जरूरी है. इसके लिए पैकेज राशि बढ़ानी चाहिए. पायलट करीब आधे घंटे तक गांव में रुके और उन्होंने परिवारों से मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कुल 17 लाख का पैकेज इन परिवारों के लिए जारी किया है जिसमें लगातार राशि बढ़ाने की मांग चल रही है. इसको लेकर 4 दिन मोर्चरी में धरना भी चला था.

भूंगरा हादसे में 35 की मौत-जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को सगत सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह के बरात रवाना होने वाली थी. उस दौरान घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर फट गए. इससे दूल्हे के आसपास खड़े परिवार के लोग चपेट में आ गए. इनमें सर्वाधिक महिलाओं की संख्या थी. महात्मा गांधी अस्पताल में 55 लोगों को उपचार के लिए लाया गया, इनमें से अब तक 35 की मौत हो चुकी है. जबकि 5 जनों को छुट्टी दी गई है. 15 जनों का अभी उपचार चल रहा है. हादसे में सगत सिंह उसकी पत्नी की भी मौत हुई है. दूल्हा सुरेंद्र अभी अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें-भूंगरा त्रासदी : सभी पीड़ित परिवारों को चिंरजीवी योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर संशय...

भारत जोड़ो यात्रा पर भी बोले सचिन- भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए पायलट ने कहा कि इस यात्रा का तोड़ विपक्ष के पास नहीं है. राहुल गांधी की यात्रा लगातार सफल हो रही है वह जहां भी जा रहे हैं उनको अपार समर्थन मिल रहा है (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan). राहुल गांधी संग प्रदेश सरकार के मंत्रियों के पैदल चलने के फार्मूले का पायलट ने समर्थन किया. कहा कि जब हम पैदल चलते हैं जनता के बीच जाते हैं तो उनके दुख दर्द का हमें पता चलता है मैं खुद पिछले समय से उनके साथ चल रहा हूं तो मुझे भी इसका एहसास हुआ है.

पढ़ें-Rahul Gandhi in Alwar: राहुल गांधी ने बच्चों को सिखाया मॉर्शल आर्ट, देखें Video

हर विधायक क्षेत्र में करे पदयात्रा- पायलट ने कहा- मैं समझता हूं राहुल गांधी के फार्मूले को लागू किया जाएगा और जनता के बीच जाकर हम जनता की भावना समझेंगे. जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को देखेंगे नहीं तो समाधान नहीं निकलेगा. सड़क पर चलने से ही समाधान भी कर पाएंगे. राहुल गांधी के सुझाव को सभी ने स्वीकार किया है. सचिन पायलट भूंगरा से वापस आकर एमजीएच जाएंगे और वहां भर्ती पीड़ितों और परिजनों से मिलेंगे. इससे पहले उन्होंने लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरो सिंह के निधन पर उनको याद किया और उन्हें रियल हीरो बताया. मालाखेड़ा सभा में सोमवार रात राहुल ने मंच से कहा था कि पार्टी के सब विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल निकल जनता की सुनें.

बात, मुलाकात पर सवाल-राहुल ने सोमवार को गहलोत और पायलट दोनों संग अलवर सर्किट हाउस में मुलाकात की थी. ये मीटिंग करीब एक घंटे चली. मिलने के बाद मीडिया ने जब पूछा था तो राहुल ने कुछ नहीं कहा सिर्फ बोले- ऐसी कोई अलग न्यूज नहीं है. हालांकि कयासबाजियों का दौर चालू है. कोई कुर्सी बदलने की कोशिश करार दे रहा है तो कोई दोनों दिग्गजों को एक साथ कदम बढ़ाने की हिदायत के तौर पर इसे देख रहा है.

Last Updated :Dec 20, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details