राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: भोपालगढ़ में विक्षिप्त महिला की कुएं में गिरने से मौत

By

Published : Jul 7, 2020, 1:46 PM IST

भोपालगढ़ में एक महिला की सूखे कुएं में गिरकर मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Bhopalgarh news, राजस्थान न्यूज
महिला की सूखे कुंए में गिरकर मौत

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में सोमवार को सूखे कुएं में गिरने से एक मानसिक विक्षिप्त महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भोपालगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

महिला की सूखे कुएं में गिरकर मौत

थाना प्रभारी मगाराम ने बताया कि तोडियाना निवासी खेताराम बावरी की पत्नी शांतिदेवी (55) पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थी. उसका जोधपुर के एमडीएम अस्पताल से इलाज चल रहा था. वह सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई और गांव से बाहर पुराने कुएं में कूद गई. मृतका का पति जब शाम 4 बजे घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली. जिसके बाद उसने शांति देवी की तलाश की. उसने ग्रामीणों को बुलाया और कुंए में तलाश की तो वह कुएं में गिरी मिली.

यह भी पढ़ें.बदमाशों ने पाली-जोधपुर हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर जीप लूटी

सूचना पर आसोप थानाधिकारी मगाराम व एएसआई पुनाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से क्रेन मंगवाकर करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला. वहीं, मंगलवार को मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details