राजस्थान

rajasthan

Jodhpur Crime News Theft: मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 2, 2023, 6:35 PM IST

जोधपुर में घर की रेकी करके चोरो ने लगभग 28 लाख रुपए का 50 तोला सोना चुरा लिया. इसके अलावा वह घर में रखी डेढ़ लाख की नकदी भी उड़ा ले गए. पीड़ित परिवार मात्र 4 घंटे के लिए घर से बाहर गया था. पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है.

jodhpur crime news theft
मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी

मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी

जोधपुर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन लोगों की मेहनत की कमाई पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं. पुलिस के तमाम दावों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. अब हालात ऐसे है की थोड़ी देर के लिए भी घर सूना छोड़ते ही चोरी होने लगीं है. ताजा मामला पॉश इलाके शास्त्री नगर का है. शास्त्री नगर में बुधवार रात को एक परिवार चार घंटे के लिए घर से बाहर गया. वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे.

रेकी कर चोरी की घटना को दिया अंजामः जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंधमारी करते हुए 50 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बाजार में सोने के भाव के हिसाब से देखा जाए तो चोर करीब 30 लाख रुपए का सोना चुरा ले गए. रात को ही परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. खास बात यह है कि घटनास्थल और आसपास एक भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है. जिसके चलते चोरों को लेकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. अलबत्ता पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक (FSL) की टीम भेजकर साक्ष्य जुटाए हैं. व्यापारी ने शास्त्री नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. माना जा रहा है कि संभवत रेकी कर चोरी को अंजाम दिया गया है.

Also Read: क्राइम चोरी से संबंधित खबरें यहां भी पढ़े...

सीसीटीवी नहीं होने से जांच में हो रही है दिक्कतः शास्त्री नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर सेक्टर बी में रहने वाले खाद बीज के व्यापारी प्रेम किशोर बंसल बुधवार शाम साढ़े 7 बजे पाल रोड रहने वाले रिश्तेदार के पारिवारिक आयोजन में भाग लेने के लिए गए थे. रात करीब 11:30 बजे कर पहुंचे तो दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ मिला. अंदर सभी कमरों की अलमारियां तिजोरिया टूटी हुई थीं. पूरा सामान अस्त-व्यस्त था. बंसल ने इस घटना की सूचना शास्त्री नगर थाना पुलिस को दी थी. रात को पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आसपास कहीं पर भी सीसीटीवी नहीं मिले. बंसल परिवार ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोर 50 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपए नकदी ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details