राजस्थान

rajasthan

जोधपुर में एक्सपोर्ट व्यवसायी के साथ 16 लाख की ऑनलाइन ठगी, आईटी एक्ट में मामला दर्ज

By

Published : Jun 17, 2019, 5:38 PM IST

जोधपुर में ऑनलाइन लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक एक्सपोर्ट व्यवसायी की डुप्लीकेट सिम उठाकर फिर उससे ओटीपी जनरेट कर, 16 लाख रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में हुई 16 लाख की ठगी

जोधपुर. शहर में ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अलग-अलग पुलिस थानों में रोजाना ऑनलाइन ठगी के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में देखने को मिला है.

दरअसल देवनगर पुलिस थाना इलाके में एक एक्सपोर्ट व्यवसायी की डुप्लीकेट सिम उठाकर उस से ओटीपी जनरेट कर 16 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि मोहित जैन ने थाने में रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई व्यापार के सिलसिले में मलेशिया गया हुआ है और उसकी इंटरनेशनल रोमिंग ना होने के कारण सिम बंद पड़ी है. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसी नंबर की एयरटेल कंपनी से डुप्लीकेट सिम उठाकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ओटीपी प्राप्त कर एक्सपोर्ट व्यवसाई के खाते से दो अलग-अलग बैंकों में कुल 16 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए.

जोधपुर में हुई 16 लाख की ठगी

इस पूरे मामले में पीड़ित के भाई मोहित ने एयरटेल कंपनी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. थाना अधिकारी ने बताया कि एयरटेल कंपनी ने चलती हुई सिम को बंद करके 2 घंटे के भीतर ही दूसरी सिम चालू कर दी और बिना किसी दस्तावेजों के सिम चालू करने पर पीड़ित पक्ष द्वारा एयरटेल कंपनी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.

फिलहाल इस मामले में देव नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. अज्ञात युवक द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 5 लाख रुपये कोलकाता की बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर किए गए. वहीं 11 लाख रुपए लखनऊ के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी खाते में ट्रांसफर किए है. फिलहाल पुलिस ट्रांसफर किए गए खातों की जानकारी खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details