राजस्थान

rajasthan

जोधपुर और फलौदी जिले की विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन का अधिकार दिया सीएम गहलोत को

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 4:37 PM IST

मंत्री रामलाल जाट की अगुवाई में हुई कांग्रेस की संयुक्त बैठक में जोधपुर और फलौदी विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन का अधिकार सीएम अशोक गहलोत को दिया गया.

CM Gehlot to select candidates in Jodhpur and Phalodi assembly constituency, proposal passed
जोधपुर और फलौदी जिले की विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन का अधिकार दिया सीएम गहलोत को

जोधपुर. फलौदी और जोधपुर जिले की 10 विधानसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का चयन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही करेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को जोधपुर में आयोजित संयुक्त बैठक में इसको लेकर गहलोत के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक की अध्यक्षता मंत्री रामलाल जाट ने की. बैठक में महेंद्रजीत मालवीय को भीं शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आए. बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोधपुर में आए आवेदनों पर अंतिम निर्णय करने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया. बैठक में मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर लड़ेंगे, तो हमें कोई नहीं हरा सकता. हमें सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जाना है. राजस्थान सरकार ने जो जनहित के काम किए हैं, पूरे देश में नहीं हुए हैं.

पढ़ें:सरदारपुरा से प्रत्याशी बनेंगे सीएम अशोक गहलोत, ब्लॉक कमेटी ने प्रस्ताव किया पारित

बैठक में विधायक मनीष पंवार, जिला अध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान, महापौर कुंती देवड़ा, मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, अनिल टाटिया सहित अन्य मौजूद रहे. प्रत्याशी आवेदन 27 तक दे सकेंगे. ब्लॉक स्तर पर टिकट के लिए आवेदन देने का समय पूरा हो चुका है. लेकिन अभी भी 27 अगस्त तक जिला कमेटियों को कार्यकर्ता अपने आवेदन दे सकते हैं. इसके बाद जिला कमेटियां पॉलिटिकल अफेयर कमेटी को आवेदन सौंपेगी. जिसे बाद राज्य स्तरीय कमेटी में चर्चा होगी. मुख्यमंत्री भी उसमें शामिल होंगे.

पढ़ें:सचिन पायलट ने की 2018 से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील, यहां से चुनाव लड़ने के दिए संकेत

बड़े दावेदार सत्ता में होंगे एडजस्ट:मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि लोगों में आवेदन को लेकर उत्साह है. एक-एक विधानसभा से 10-20 ऐसे दावेदार सामने आ रहे हैं जो विधायक बन सकते हैं. ऐसे लोगों को अभी से ही चिन्हित किया जा रहा है. जिन्हें सत्ता आने के बाद दूसरी जगह पर बड़ी जिम्मेदारी के साथ एडजस्ट किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया से कार्यकर्ताओं को ज्यादा मौके मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details