राजस्थान

rajasthan

CM Gehlot in Jodhpur : मुख्यमंत्री बोले- हमेशा राजस्थान के प्रथम सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं

By

Published : Feb 19, 2023, 7:17 PM IST

जोधपुर में जनसभा के दौरान सीएम गहलोत ने जनता से कहा कि वे हमेशा (CM Gehlot in Jodhpur) राजस्थान के प्रथम सेवक के रूप में काम करना चाहते हैं.

CM Ashok Gehlot in Jodhpur
जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से दस महीने पहले जिले में सभा कर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. रविवार को उम्मेद स्टेडियम में राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा राजस्थान के प्रथम सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि जोधपुर के लोगों का एहसान मेरे ऊपर हमेशा रहेगा. मैंने कभी जोधपुर का सिर नीचे नहीं होने दिया. आज आप लोगों के उत्साह से मैं प्रभावित हूं. आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका यह सेवक आप सब के सुख-दुख में आपके साथ रहेगा. मैं मुख्यमंत्री नहीं राजस्थान के प्रथम सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं.

पढ़ें. CM in Sirohi: देश में महंगाई और बेरोजगारी से तनाव, राहत के लिए बजट में की घोषणाएं: अशोक गहलोत

अपनी की गई घोषणा से मुकर रहे पीएम : उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कोई घोषणा करें और उसे पूरा नहीं करें तो जनता में कैसा मैसेज जाता है. वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल के समय ईआरसीपी योजना बनाई थी और प्रधानमंत्री ने उसकी घोषणा की थी, लेकिन आज उसे पूरा करने से मुकर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम अभी दौसा आए थे तब लोगों को गुमराह करने लगे. केंद्र में जो पानी के मंत्री हैं वह हमें चिट्ठी लिखते हैं कि योजना बंद कर दो. हमने तय कर लिया है कि हम पीछे नहीं हटेंगे. 13 जिलों को पानी दिलवा कर रहेंगे. प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना में एक बार मुफ्त सिलेंडर दे दिया. इसके बाद 1000 का सिलेंडर खरीदना लोगों के बस में नहीं रहा. इसलिए हमने तय किया है कि उनको 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा.

बचत, राहत और बढ़त हमारा मूल मंत्र :सीएम गहलोत ने कहा कि हमने जो बजट पेश किया है वह ऐतिहासिक है. हमारा मूल मंत्र है बचत, राहत और बढ़त. इसके आधार पर हम काम कर रहे हैं. गहलोत ने यह भी कहा कि अभी विधानसभा चल रही है और हम इसी सत्र में सोशल सिक्योरिटी बिल भी लेकर आएंगे. वर्तमान में आम आदमी को सोशल सिक्योरिटी देना बहुत जरूरी है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत बड़े निर्णय लिए हैं. 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया है. यह योजना पूरे देश में कहीं नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टर में नाराजगी है, हम उसे भी जल्द दूर करेंगे.

पढ़ें. CM Jodhpur Visit: हमारे बजट से कई सरकारों का घोषणा पत्र बनेगा- सीएम गहलोत

कब तक हिंदू-मुस्लिम करते रहेंगे :मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कब तक भाजपा वाले हिंदू मुस्लिम करते रहेंगे. इससे देश में तनाव बढ़ा है. अगर यही हालात चलते रहे तो स्थिति इतनी खराब हो जाएगी कि इन्वेस्टमेंट नहीं आएंगे. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा. गहलोत ने हाल ही में हरियाणा में भरतपुर जिले के दो युवकों के जले हुए शव मिलने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं सही नहीं हैं. बजरंगदल वालों के नाम आ रहे हैं.

हमेशा सीएम नहीं रहूंगा :मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं यह कहता हूं कि अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं हमेशा सीएम बनकर ही सेवा करूंगा. मैं किसी भी रूप में रहूं, राजस्थान और जोधपुर की जनता की सेवा करता रहूंगा. जोधपुर को लेकर मेरे मन में हमेशा अलग से भाव है, क्योंकि यहां के लोगों ने मुझे सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान दिया है.

जोधपुर से जो सीखा उसका अनुभव काम आ रहा है :मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जोधपुर से सांसद रहा तो मुझे यहां की गांव ढाणी में रहने वाली सभी महिलाओं की स्थिति का पता है. जब मुख्यमंत्री बना तो मैं इस बात से वाकिफ था कि कहां किस चीज की आवश्यकता है. जोधपुर से जो सीखा है वह अनुभव शासन चलाने में बहुत काम आ रहा है, इसलिए जोधपुर से मेरा गहरा नाता है.

पढ़ें. CM Gehlot ने धरियावद में किया 13 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि मेरा एक ही वाक्य है कि सेवा ही धर्म है और सेवा ही कर्म है. मैं थां सूं दूर नहीं हूं. गहलोत ने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था उस समय घंटाघर पर रात के 2:00 बजे एक सभा थी. मैंने उस सभा में कहा था कि मेरे से कोई अगर गलती हो जाए तो मेरा कान पकड़ कर बात करना. मैंने इस बात का हमेशा ध्यान रखा, जोधपुर का सिर नीचे नहीं होने दिया. उस सभा में परसराम मदेरणा, राम सिंह विश्नोई जैसे नेता मौजूद थे. उन सबने ही मेरा चयन लोकसभा के चुनाव के लिए किया था.

सीएम बनाकर गहलोत का नाम भागीरथ रखना होगा :पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि अशोक गहलोत ने पानी के लिए जो काम किए हैं, इसके लिए इनका नाम भागीरथ रखना होगा. जाखड़ ने कहा कि कोरोना में जो काम किया उसे कोई नहीं भूल सकता. हमारा सबका दायित्व बनता है कि हम उन्हें अब चौथी बार मुख्यमंत्री बनाएं. इस दौरान सभा को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी, दिव्या मदेरणा सहित अन्य ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details