राजस्थान

rajasthan

अंजस महोत्सव : मामे खां के एल्बम 'रेगिस्तान रो गुलाब' का तीसरा गाना रीलिज...

By

Published : Oct 31, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 4:18 PM IST

जोधपुर में गायक मामे खां ने अपने एल्बम 'रेगिस्तान रो गुलाब' का तीसरा गाना जोधपुर (Desert Rose by Mame Khan) में रिलीज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस एल्बम के जरिए महिलाओं को समानता मिले इसके लिए प्रयास किया है.

Desert Rose by Mame Khan
अंजस महोत्सव

जोधपुर. गायक मामे खां ने अपने नए एल्बम 'डेजर्ट रोज' यानी की 'रेगिस्तान रो गुलाब' का तीसरा गाना (Third song released from album Desert Rose) जोधपुर में रिलीज किया है. मामे खां ने बताया कि उनका पहला एल्बम डेजर्ट सेशन था, जो क्राउड फंडिंग से बनाया गया था. इस नए एल्बम में सभी गाने राजस्थानी में हैं. तीसरा गाना सावन द स्ट्रोम को जोधपुर में रिलीज किया गया है. अगला गाना 5 नवंबर को लंदन में रिलीज किया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान मामे खां ने बताया कि रविवार को अंजस में उनका (Anjas Mahotsav 2022 in Jodhpur) तीसरा गाना रिलीज किया गया था. हर सप्ताह वे एक-एक कर सभी छह गाने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे. उन्होंने बताया कि आज के समय में सिंगल सॉन्ग रिलीज करना बहुत आसान है, लेकिन मैंने एल्बम बनाया है. इसमें संगीत की दुनिया के बड़े नामों को साथ लिया है. मामे खां ने बताया कि इस एल्बम के जरिए महिलाओं को समानता मिले इसके लिए प्रयास किया है. मारवाड़ में लड़के के जन्म पर गाए जाने वाले गाने को बदला और उसे लड़कियों के लिए भी गाया जा सके, ऐसा बनाया है. इसके अलावा कबीर के पद से जुड़ा एक गाना रखा है.

मामे खां के एल्बम 'रेगिस्तान रो गुलाब' का तीसरा गाना रीलिज...

पढ़ें. अंजस महोत्सव: पुरानी जड़ों से जुड़े रहने के साथ नई चीजों का अवलोकन भी जरूरी- इला अरुण

मामे खां जैसलमेर से आते हैं. उन्होंने राजस्थानी लोक गायन के साथ कई हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. अपनी आवाज के दम पर देश दुनिया में अपनी जगह बनाई है. राजस्थानी भाषा की बात पर मामे खां ने कहा कि दूसरी भाषा के लोग जब मिलते हैं तो अपनी भाषा में बात करते हैं हमें भी यही करना चाहिए. साथ ही उन्होंने राजस्थानी भाषा की मान्यता की भी वकालत करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है.

Last Updated : Oct 31, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details