राजस्थान

rajasthan

Road Accident in jhunjhunu : रघुनाथपुर के पास देर रात डंपर और कार की भिड़ंत, एक की मौत, 1 घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 7:48 AM IST

रघुनाथपुर के पास देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा की खबर सामने आई है. जिसमें डंपर और कार की आपस में भिड़ंत हुई है. उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है. टक्कर के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है

रघुनाथपुर के पास देर रात डंपर और कार की भिड़ंत
रघुनाथपुर के पास देर रात डंपर और कार की भिड़ंत

सिंघाना (झुंझुनूं). सिंघाना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्टैंड के पास देर रात एक डंपर व कार की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद डंपर चालक डंपर को लेकर मौके से फरार हो गया. सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि रघुनाथपुरा स्टैंड के पास एक डंपर व कार की भिड़ंत होने से दो घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया था. इस दौरान लाडी का बास तन भोदन निवासी अमित सैनी की मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल संदीप नायक का प्राथमिक उपचार किया गया.

घायल संदीप नायक की रीढ़ की हड्डी में चोट होने के कारण उसके हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल झुंझुनू रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई. सिंघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा हादसे के बारे में जानकारी जुटाई. इस दौरान पुलिस ने मृतक अमित सैनी के शव को खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. जहां परिजनों के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे में स्विफ्ट कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन डंपर वाले बड़ी दुर्घटना करके आसानी से फरार हो जाते हैं पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करती है. जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे है की इतनी बड़ी दुर्घटना करके कैसे आसानी से डंपर वाले फरार हो जाते है. आखिर किसकी शह पर मौत बनकर सड़कों पर ओवरलोड डंपर बेलगाम दौड़ रही है. 6 दिन पहले भी सिंघाना बाईपास पर श्रद्धालुओं से भरी जीप को डंपर ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था. वही सिंघाना पुलिस का कहना है कि डंपर की खोजबीन की जा रही है.

पढ़ेंRajasthan : दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

मृतक था मैकेनिक और अविवाहित :मृतक अमित के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि अमित कुमार अविवाहित था. वह सिंघाना में बाइक रिपेयर करने की दुकान थी. वहीं हादसे में घायल संदीप नायक चेजा पत्थर पर मजदूरी करता है, जो दोनों दुकान बंद करने के अमित सैनी की गाड़ी में सवार होकर अपने गांव लाडी का बास जा रहे थे. इस दौरान रघुनाथपुरा स्टैंड के पास डंपर की टक्कर लगने से वह दोनों घायल हो गए, जिनमें अमित कुमार सैनी को डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक अमित कुमार तीन बहन भाइयों में इकलौता था. ढाई साल पहले उसके उसके पिता श्यामसुंदर की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई थी. हादसे में घायल संदीप कुमार के पांच साल की बेटी माधवी, तीन साल का बेटा नमन व डेढ़ साल का बेटा अयान है.

पढ़ें कार का एयरबैग न खुलने पर बेटे की हो गई थी मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 13 पर दर्ज कराई एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details