सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. झुंझुनू के सूरजगढ़ में ईटीवी ने जिला कलेकटर की ओर से सील किए गए हरियाणा बॉर्डर पर लगाई गई चौकियों का जायजा लिया था. जहां पर चौकियों से मेडिकल कर्मी नदारद मिले थे. जिस पर हमने प्रमुखता से खबर चलाई थी.
जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को सभी बॉर्डर चौकियों पर पुलिसकर्मियों के साथ मेडिकल टीमें भी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते नजर आईं. खबर के बाद हरकत में आए प्रशासन की कमान संभाल रहे वरिष्ठ आरएएस और उपखंड प्रभारी हरफूल सिंह यादव ने तहसील कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान हरफूल सिंह यादव ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की लॉकडउन के दौरान वे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.