राजस्थान

rajasthan

झुंझुनूः लॉकडाउन में अल्फाबेट के अनुसार खुलेंगी मेडिकल फार्मेसी

By

Published : Apr 17, 2020, 8:20 PM IST

झुंझुनू में जिला प्रशासन की ओर से औषधि विक्रेताओं को अल्फाबेट के हिसाब मेडिकल फार्मेसी खोलने के आदेश दिए गए हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान कम लोग घर से बाहर निकले.

jhunjhunu news,  झुंझुनू खबर
लॉकडाउन में अल्फाबेट के हिसाब से खुलेंगे मेडिकल स्टोर

झुंझुनू.पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान मेडिकल की दुकानों को मुक्त रखा गया है और उनको खोलने पर किसी तरह की पाबंदी भी नहीं है. लेकिन झुंझुनू में जिला प्रशासन की ओर से औषधि विक्रेताओं को अल्फाबेट के हिसाब मेडिकल फार्मेसी खोलने के आदेश दिए हैं. साथ ही हर अल्फाबेट के हिसाब से फार्मेसी को खोलने के लिए दिन भी निर्धारित किए गए.

लॉकडाउन में अल्फाबेट के हिसाब से खुलेंगे मेडिकल स्टोर

पढ़ेंः झुंझुनूः कृषि उपज मंडी में खुदरा बिक्री पर लगा प्रतिबंध, दुकान पर भी अधिकतम चार व्यक्ति

इस तरह से खुलेंगी मेडिकल फार्मेसी

जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जिन फर्म के नाम का प्रथम अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार ए,सी,ई,जी, आई, के,एम, ओ,क्यू, एस,यू, डब्लू, वाई है वे अपनी फार्मेसी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोल सकते है, वहीं बी,डी,एफ,एच,जे,एल,एन,पी,आर,टी,वी, एक्स, जेड वाले मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details