राजस्थान

rajasthan

Lumpy in Rajasthan: खुले में मृत गायों को डालने का विरोध, उचित स्थान पर दफनाने की मांग

By

Published : Sep 16, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 6:20 PM IST

Lumpy in Rajasthan

झुंझुनू के खेतड़ी क्षेत्र में लंपी वायरस से पीड़ित गायों को खुले में डालने को लेकर शुक्रवार (Disposing dead Lumpy cows in open) को नगर पालिका प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही गायों को दफनाने के लिए उचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई.

खेतड़ी (झुंझुनू).लंपी वायरस का प्रकोप पूरे प्रदेश में फैल (Lumpy in Rajasthan) चुका है. ऐसे में आए दिन गायों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. खेतड़ी क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन की ओर से मृत गायों को खुले में डालने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं मौसमी बीमारियां भी फैलने का भय बना हुआ है. ऐसे में युवाओं ने शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मृत गायों को उचित स्थान पर दफनाने की मांग की है.

विरोध कर रहे युवाओं ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों गाय लंपी वायरस के प्रकोप से (Disposing dead Lumpy cows in open) मर रही हैं. खेतड़ी कस्बे में इस बीमारी से मरने वाली गायों को नगर पालिका के कर्मचारी खुले में डाल देते हैं. खेतड़ी नगरपालिका की ओर से चांदमारी रोड स्थित सड़क किनारे खुले में मृत गायों को डाला जा रहा है. जिससे काफी दूर तक बदबू आती रहती है.

पढ़ें. Special: प्रदेश में गायों के नाम पर वसूला जाता है करोड़ों का टैक्स, फिर भी बेकदरी का शिकार

गायों को खुले में डालने की सूचना पर शुक्रवार को ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा नगर पालिका प्रशासन (Protest against Nigam in Khetri) के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध करने लगे. विरोध कर रहे युवाओं ने आरोप लगाया कि गायों को बचाने को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. लेकिन मरने के बाद उन्हें उचित स्थान पर दफनाया जाना चाहिए. लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

युवाओं ने बताया कि यदि प्रशासन ने मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया और मृत गायों को उचित स्थान पर नहीं दफनाया गया तो ग्रामीणों की ओर से नगरपालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा. वहीं एसडीएम जयसिंह ने बताया कि इस संबंध में नगरपालिका ईओ को बिमारी से मरने वाली गायों को उचित स्थान पर दफनाने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद भी खुले में मृत गायों को डाला गया है तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 16, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details