राजस्थान

rajasthan

झुंझुनूं : बीडीके हॉस्पिटल में स्टाफ और परिजनों के बीच मारपीट

By

Published : Jun 12, 2019, 2:48 PM IST

झुंझुनू के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में बुधवार को दलित नेता राजेंद्र नारोलिया और अस्पताल प्रशासन के बीच इलाज कराने को लेकर बहसबाजी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी की नौबत मारपीट तक आ गयी. जिसको लेकर दोनों पक्षों की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बीडीके हॉस्पिटल में स्टाफ और परिजनों के बीच मारपीट से मचा हंगामा

झुंझुनू. जिले के सबसे बड़े राजकीय खेतान हॉस्पिटल में बुधवार सुबह डॉक्टर को दिखाने आए दलित नेता और मेडिकल कर्मियों के बीच आपस में कहासुनी हौ गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट आ गयी. इस मामले को लेकर दोनों तरफ से रिपोर्ट दे दी गयी है.

बीडीके हॉस्पिटल में स्टाफ और परिजनों के बीच मारपीट से मचा हंगामा

बताया जा रहा है कि राजेंद्र नारोलिया अपने परिजनों के इलाज के लिए बीडीके हॉस्पिटल आये थे. यहां अस्पताल के वार्डों मे डॉक्टर का दौरा चल रहा था. इस बीच नारोलिया अपने परिजनों को दिखाने के लिए वार्ड में घुसने का प्रयास किया जिसपर मेडिकल स्टाफ और गार्ड ने रोकने का प्रयास किया. इसे लेकर आपस में कहासुनी हो गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी.

सूचना पर पहुंची पुलिस

जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मारपीट की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी गोपाल सिंह ढाका समेत पुलिस दल हॉस्पिटल पहुंचा. यहां पर नारोलिया की ओर से उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की पुलिस में शिकायत दी गई. दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की ओर से भी उनके स्टाफ के साथ इसी तरह से बदतमीजी और मारपीट करने की रिपोर्ट की गई है. कोतवाली प्रभारी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं जिसके बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

मरीजों में मचा हड़कंप

इस तरह से धक्का-मुक्की और मारपीट के चलते हॉस्पिटल के आउटडोर सहित वार्डों में हंगामा मच गया. बता दें कि हॉस्पिटल में आउटडोर और वार्ड एक ही बिल्डिंग में है. बाद में पुलिस की ओर से तमाशा देखने वाले लोगों को बाहर किया गया और मरीजों को इलाज के लिये लाइन में लगाया गया. जिसका बाद स्थिति सामान्य हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details