राजस्थान

rajasthan

Female Foetus in Sweet Bag : यहां मिठाई के बैग में मिला भ्रूण, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 16, 2023, 4:01 PM IST

Female Foetus Found in Sweet bag
Female Foetus Found in Sweet bag ()

झुंझुनू के बुहाना में मिठाई के बैग से बच्ची का विकसित भ्रूण मिला (Female Foetus Found in Sweet bag) है. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने भ्रूण को मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है.

बुहाना (झुंझुनू).राजस्थान केबुहाना की बालास बणी में सोमवार को मिठाई के बैग से एक भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीण सुबेदार मेजर राजेश कुमार ने बताया कि वह सुबह पक्षियों को दाना डालने के लिए रोजाना बणी में जाते हैं.

पढ़ें. Fetus found in hospital: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना,अस्पताल के टॉयलेट में मिला भ्रूण, मामला दर्ज

सोमवार सुबह उन्हें एक पेड़ के पास मिठाई के बैग में कुछ रखा हुआ दिखाई दिया. जब उन्होंने लकड़ी से बैग को हिलाया तो उसमें भ्रूण रखा मिला. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भ्रूण को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. डॉक्टर पूनम डेला ने बताया कि ठंड के कारण अस्पताल लाने से काफी देर पहले इसकी मृत्यु भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बणी में मिला भ्रूण बच्ची का है. रविवार रात को ही विकसित भ्रूण की डिलीवरी होने की संभावना है.

बालास बणी मे भ्रूण मिलने की सूचना पर बुहाना पुलिस के एएसआई विजय भड़िया मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई. एएसआई विजय भडिया ने बताया कि प्रथम जांच में भ्रूण बच्ची का बताया गया है. इसे अज्ञात व्यक्ति थैले में डालकर बणी में छोड़ दिया है. बणी मे मिले भ्रूण को बुहाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details