राजस्थान

rajasthan

SPECIAL : मूंगफली और कपास की खेती ने बदली शेखावटी के किसानों की किस्मत, बढ़ा मुनाफा

By

Published : Jul 28, 2020, 12:58 PM IST

परंपरगत खेती से इतर शेखावटी के किसानों ने नई तकनीक के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है. पहले जहां वे ग्वार, बाजरा, मूंग जैसी फसलों की खेती पर ही निर्भर रहते थे वहीं अब कपास और मूंगफली की फसल उगा रहे हैं जिससे उन्हें लाभ भी हो रहा है. फसल अच्छी होने और हाथों हाथ इसकी बिक्री होने से किसानों के हालात भी सुधरे हैं.

Farming of peanuts and cotton changed the fate of the farmers of Shekhawati
मूंगफली और कपास की खेती ने बदली शेखावटी के किसानों की किस्मत

झुंझुनूं. एक दौर था जब जिले का किसान परंपरागत खेती ही करता था. फसलों की बुआई, कटाई आदि में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाता था. इससे लाभ भी कम मिल पाता था और परिवार का पेट पालना मुश्किल होता था.परंतु अब किसानों के खेती करने के तौर-तरीकों में परिवर्तन से उन्हें लाभ होने लगा है. ऐसे में इन अन्नदाताओं के हालात में भी सुधार हो रहा है.

मूंगफली और कपास की खेती ने बदली शेखावटी के किसानों की किस्मत

झुंझुनूं जिले के किसानों की बात की जाए तो एक वक्त था कि खरीफ फसल में केवल ग्वार, बाजरा, मूंग, चंवला के अलावा किसी अन्य फसल की बुआई के बारे में सोचा भी नहीं जाता था. परंतु अब देखने में आ रहा है कि पिछले तीन खरीफ फसल के सीजन में किसानों में कपास और मूंगफली की फसल की बुआई के प्रति रुझान बढ़ा है. अब जिले में किसी भी क्षेत्र में देखें तो कपास और मूंगफली की फसल का शुरुआती दौर नजर आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंःआसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, रसोई तक पहुंची महंगाई की मार

कपास और मूंगफली की तरफ बढ़ा रुझान

कृषि अधिकारियों की मानें तो दो सीजन के दौरान लगातार कपास और मूंगफली की फसल बुआई का रकबा बढ़ा है. खरीफ 2019 के सीजन में कृषि विभाग ने कपास का मामूली लक्ष्य रखा था, फिर भी किसानों ने 13 हजार 500 हैक्टेयर में बुआई कर डाली थी. इसके बाद इस सीजन में कृषि विभाग ने महज आठ हजार का लक्ष्य रखा, लेकिन अब तक 16 हजार 200 हैक्टेयर में कपास की बुआई की जा चुकी है. इसी तरह मूंगफली की फसल की बात की जाए तो 2019 में आठ हजार हैक्टेयर तथा 2020 में यह रकबा बढ़कर 17 हजार 400 हैक्टेयर पहुंच गया. क्षेत्र में ज्यादा मूंगफली की बुआई जिले के उदयपुरवाटी, गुढ़ा व नवलगढ़ क्षेत्र के गांवों में हो रही है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में किसान कपास और अन्य फसलों की बुआई करते हैं.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL: बीकानेर में खाद्य सुरक्षा में सभी वंचितों को सरकारी खाद्यान्न मिलने का प्रशासन का दावा

कृषि विस्तार (झुंझुनूं) के सहायक निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां बताते हैं पहले जिले के किसान केवल परंपरागत फसलों की बुआई ही करते थे. लेकिन दो-तीन सीजन से किसान ऐसी फसलों की बुआई कर रहे हैं जिससे उन्हें अधिक लाभ हो. लगातार दो सीजन से किसानों में कपास और मूंगफली के प्रति रुझान बढ़ा है. हालांकि कपास में उपयोग होने वाले पेस्टीसाइड से जमीन को हल्का नुकसान भी पहुंचता है.

जलदोहन से बिगड़ सकते हैं हालात

कपास व मूंगफली की बुआई से भले ही किसानों को फायदा होता हो लेकिन इसमें एक बड़ा नुकसान भी है. दरअसल जिले के मलसीसर ब्लॉक को छोड़कर अन्य सभी ब्लॉक डार्क जोन में आते हैं और ऐसे में यहां पर पानी की स्थिति बेहद खराब है. जबकि कपास व मूंगफली जैसी नगदी फसलों को पानी की खास जरूरत पड़ती है. यह करीब 5 महीने में तैयार होती है. ऐसे में केवल बरसाती पानी के आधार पर यह खेती नहीं हो सकती है और लोग सिंचाई कर भी इनमें पानी देते हैं. जिससे जल दोहन की स्थिति बन जाती है. डार्क जोन वाले क्षेत्र में इस तरह से जल दोहन से आने वाले समय में परेशानी खड़ी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details