राजस्थान

rajasthan

2 माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या की कोशिश...डॉक्टर ने कही हैरान करने वाली बात

By

Published : Sep 11, 2022, 4:47 PM IST

2 माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या की कोशिश
2 माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या की कोशिश ()

मां को ममता की मूरत माना जाता है. अक्सर कहा जाता है कि एक मां कभी हत्यारिन नहीं हो सकती, लेकिन इस कहावत के विपरीत एक ताजा मामला नारनौल के निजी अस्पताल में देखने को मिला है. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने एक मां पर अपनी 2 माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या की कोशिश करने की शिकायत पुलिस थाना शहर नारनौल में दी गई है.

बुहाना (झुंझुनू). राजस्थान के झुंझुनू से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी का गला घोंटकर (Strangulation in Buhana of Jhunjhunu) हत्या की कोशिश की. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बच्ची सांस की समस्या को लेकर उनके पास आई थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. बच्ची की हालत काफी ठीक हो गई थी, जिसके चलते आईसीयू से बच्ची को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.

अचानक रविवार सुबह तकरीबन 3:00 बजे अस्पताल स्टाफ का उनके पास फोन आया और कहा कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने आकर देखा तो बच्ची की हालत काफी खराब थी. पहले उन्होंने बच्ची का इलाज किया और उसके साथ उन्हें शक हुआ तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर वह दंग रह गए. डॉक्टर के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में बच्ची की मां अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश करती नजर आ रही है. जिसको लेकर उन्होंने तुरंत थाना शहर नारनौल पुलिस को सूचना दी और लिखित में शिकायत भी दी. डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल बच्ची का इलाज जेके लोन अस्पताल जयपुर में चल रहा है और बच्ची के हालात काफी नाजुक है.

डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा...

वहीं, पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि उन्हें अल सुबह नारनौल के एक निजी हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि मां ने अपनी 2 माह की बेटी का गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की है, जिसको लेकर वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी और उसे कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढे़ं :MP: नशेड़ी पिता ने की अपने ही 4 महीने के बेटे की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ बेटियों को प्रोत्साहित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने मां के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. अब सवाल यह उठता है कि (Jhunjhunu Murderous Mother) अगर महिला पर लगे आरोप सही हैं तो आखिर इस महिला ने अपनी ही बेटी को मारने की कोशिश क्यों की. जबकि बताया जा रहा है कि यह उनकी पहली ही संतान है. बहरहाल इसके पीछे जो भी कारण रहे हों, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक कलयुगी मां को उसकी असल जगह पहुंचा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details