राजस्थान

rajasthan

झालावाड़: इंदौर से कोटा जा रही निजी बस रेलवे अंडरपास की पुलिया के एंगल से टकराई..10 से ज्यादा यात्री घायल

By

Published : Oct 27, 2021, 8:21 PM IST

इंदौर से कोटा जा रही एक निजी बस रेलवे अंडरपास की पुलिया के लोहे के एंगल भिड़ गई. जिससे बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री चोटिल हो गए.

निजी बस रेलवे अंडरपास की पुलिया के एंगल से टकराई
निजी बस रेलवे अंडरपास की पुलिया के एंगल से टकराई

झालावाड़. जिले से गुजरने वाले स्टेट हाइवे नं. 89 पर इकवासा टोल के समीप रेलवे अंडरपास की पुलिया के लोहे के एंगल से एक बस भिड़ गई. जिसकी वजह से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

घायलों को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से कोटा जा रही एक निजी बस रेलवे अंडरपास की पुलिया के लोहे के एंगल भिड़ गई. जिससे बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री चोटिल हो गए.

घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालने में सहायता की और सभी घायलों को असनावर व रीछवा अस्पताल की 108 एम्बुलेंस से झालावाड़ एसआरजी अस्पताल ले जाया गया. जहां यात्रियों का इलाज शुरू हुआ. इस हादसे में बाबू ट्रेवल्स की निजी बस क्षतिग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details